ETV Bharat / bharat

महा संकट: अल्पमत में एमवीए सरकार, शिंदे के प्रति सहानुभूति : अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के पास अब बहुमत नहीं है क्योंकि शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ हैं.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 2:31 PM IST

मुंबई : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार अब अपना बहुमत खो चुकी है क्योंकि शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ हैं. अठावले पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कर रहे थे. उसमें उन्होंने बागी शिवसेना नेता शिंदे के साथ सहानुभूति दिखाई है.

"शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के पास दो-तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन है, जिससे एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई है. भाजपा के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे बताया कि इस राजनीतिक घटनाक्रम में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है. भाजपा ने न तो इस विद्रोह की शुरुआत की है और न ही इसका समर्थन किया है. भाजपा इंतजार करेगी और देखेगी. साथ ही कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को बागी विधायकों को धमकाना नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि "अगर शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता दादागिरी में शामिल होते हैं, तो हम उसी तरह से प्रतिक्रिया करने में सक्षम हैं. आरपीआई (ए) प्रमुख ने कहा कि उन्हें शिंदे के प्रति सहानुभूति है, जिन्होंने 20 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के कुछ घंटों बाद अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी थी. बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद में क्रॉस वोटिंग से खफा होकर एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ सूरत चले गए थे. फिर वहां से गुवाहाटी चले गए. फिलहाल वह असम की धरती पर बैठ कर ही महाराष्ट्र की राजनीति का भविष्य तय कर रहे हैं.

मुंबई : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार अब अपना बहुमत खो चुकी है क्योंकि शिवसेना के दो-तिहाई से अधिक विधायक बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ हैं. अठावले पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में कर रहे थे. उसमें उन्होंने बागी शिवसेना नेता शिंदे के साथ सहानुभूति दिखाई है.

"शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के पास दो-तिहाई से अधिक विधायकों का समर्थन है, जिससे एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई है. भाजपा के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुझे बताया कि इस राजनीतिक घटनाक्रम में भाजपा की कोई भूमिका नहीं है. भाजपा ने न तो इस विद्रोह की शुरुआत की है और न ही इसका समर्थन किया है. भाजपा इंतजार करेगी और देखेगी. साथ ही कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को बागी विधायकों को धमकाना नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा कि "अगर शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ता दादागिरी में शामिल होते हैं, तो हम उसी तरह से प्रतिक्रिया करने में सक्षम हैं. आरपीआई (ए) प्रमुख ने कहा कि उन्हें शिंदे के प्रति सहानुभूति है, जिन्होंने 20 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के कुछ घंटों बाद अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी थी. बता दें कि महाराष्ट्र विधान परिषद में क्रॉस वोटिंग से खफा होकर एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ सूरत चले गए थे. फिर वहां से गुवाहाटी चले गए. फिलहाल वह असम की धरती पर बैठ कर ही महाराष्ट्र की राजनीति का भविष्य तय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे का राजनीतिक सफर: रिक्शा चालक से लेकर बागी विधायकों के नेता तक

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.