ETV Bharat / bharat

हिंदू परिवार पर लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, हाथ पर बनवाए धार्मिक टैटू - हिंदू धर्म के टैटू

यूपी के सहारनपुर में एक मुस्लिम किशोर ने हिंदू परिवार पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:30 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. मुस्लिम किशोर ने हिन्दू परिवार पर न सिर्फ जबरन धर्मांतरण कराने के साथ (Hindu family accused of religious conversion) हाथ पर त्रिशूल और हिंदू धर्म के टैटू(trishul and Hinduism tattoos) बनाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित किशोर के मुताबिक आरोपी परिवार उसको वैष्णो देवी दरबार ले गया था. वहां उससे मंत्रोच्चारण करवाया और उसके हाथ पर त्रिशूल का टैटू बनवा दिया. सहारनपुर के इतिहास में यह पहला मामला है जब हिन्दू परिवार पर मुस्लिम किशोर का धर्मांतरण करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित किशोर के पिता ने थाना गंगोह में तहरीर देकर आरोपी बाप-बेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

थाना गंगोह में दी तहरीर के आधार पर एसएसपी एसएसपी विपिन टांडा ने बताया कि कस्बा गंगोह के मोहल्ला इलाही बक्श का रहने वाला 14 वर्षीय मुस्लिम किशोर अदनान कस्बे में ही हिन्दू परिवार की दुकान पर काम करता था. जहां दुकानदार अशोक की बेटी ने उसको बिना पैसे के ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था. पीड़ित किशोर के पिता के मुताबिक 31 मार्च को दुकानदार ने फोन करके बताया कि अदनान बिना बताए कहीं चला गया है. इसके बाद अदनान के पिता ने उसको काफी देर तक तलाश किया, लेकिन अदनान का कोई पता नहीं चला.

2 अप्रैल को दुकानदार अशोक ने फिर फोन करके बताया कि अदनान उनके घर वापस आ गया है और सो रहा है. जब वे अदनान के पिता अपने बेटे से मिलने दुकानदार अशोक के घर गए तो, अशोक ने यह कहकर मिलने नहीं दिया कि अदनान सो रहा है. जागने के बाद वह खुद अदनान को उनके घर लेकर आ जाएंगे लेकिन, दुकानदार अशोक अदनान को मिलाने लेकर नहीं गया तो पीड़ित के परिजनों की चिंता ज्यादा बढ़ गई.

पीड़ित अदनान ने बताया कि आरोपी दुकानदार अशोक ने उसको अपने घर मे बंधक बना लिया था. इसके बाद उससे न सिर्फ घर के काम करवाये बल्कि जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. आरोपी परिवार ने उसका नाम अदनान से बदल कर दीपक रख दिया था. पीड़ित युवक के मुताबिक अप्रैल महीने में अशोक अपने परिवार के साथ उसको जबरन वैष्णो देवी ले गया था. जहां अशोक और उसकी बेटी ने उसके हाथ पर त्रिशूल और हनुमान जी की मूर्ति के दो टैटू भी बनवा दिए. इतना ही नहीं पूजा पाठ कराने के लिए वैष्णो देवी भवन भी ले गए. लेकिन, अदनान उनसे अपना हाथ छुड़वा कर भाग गया.

यह भी पढ़ें:गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए नौ साल तक शारीरिक संबंध, जबरन कराया धर्म परिवर्तन



पीड़ित अदनान ने आगे बताया कि अशोक के डर से वह घर नहीं गया उसने सहारनपुर और हरिद्वार में रहकर नौकरी की. सहारनपुर से अदनान केदारनाथ धाम पहुंच गया. जहां पुलिस ने पूछताछ की तो पहले उसने अपना नाम दीपक बताया, लेकिन जब केदारनाथ पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने न सिर्फ सच्चाई बताई बल्कि अपने पिता का फोन नम्बर देकर बात कराई. इसके बाद परिजन केदारनाथ से अदनान को घर वापस ले आए. घर लौटे अदनान ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने थाना गंगोह में तहरीर देकर आरोपी दुकानदार अशोक और उसकी बेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


वहीं, एसएसपी विपिन टाडा ने आगे कहा कि धर्मांतरण का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सहारनपुर: सहारनपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. मुस्लिम किशोर ने हिन्दू परिवार पर न सिर्फ जबरन धर्मांतरण कराने के साथ (Hindu family accused of religious conversion) हाथ पर त्रिशूल और हिंदू धर्म के टैटू(trishul and Hinduism tattoos) बनाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित किशोर के मुताबिक आरोपी परिवार उसको वैष्णो देवी दरबार ले गया था. वहां उससे मंत्रोच्चारण करवाया और उसके हाथ पर त्रिशूल का टैटू बनवा दिया. सहारनपुर के इतिहास में यह पहला मामला है जब हिन्दू परिवार पर मुस्लिम किशोर का धर्मांतरण करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित किशोर के पिता ने थाना गंगोह में तहरीर देकर आरोपी बाप-बेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

थाना गंगोह में दी तहरीर के आधार पर एसएसपी एसएसपी विपिन टांडा ने बताया कि कस्बा गंगोह के मोहल्ला इलाही बक्श का रहने वाला 14 वर्षीय मुस्लिम किशोर अदनान कस्बे में ही हिन्दू परिवार की दुकान पर काम करता था. जहां दुकानदार अशोक की बेटी ने उसको बिना पैसे के ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था. पीड़ित किशोर के पिता के मुताबिक 31 मार्च को दुकानदार ने फोन करके बताया कि अदनान बिना बताए कहीं चला गया है. इसके बाद अदनान के पिता ने उसको काफी देर तक तलाश किया, लेकिन अदनान का कोई पता नहीं चला.

2 अप्रैल को दुकानदार अशोक ने फिर फोन करके बताया कि अदनान उनके घर वापस आ गया है और सो रहा है. जब वे अदनान के पिता अपने बेटे से मिलने दुकानदार अशोक के घर गए तो, अशोक ने यह कहकर मिलने नहीं दिया कि अदनान सो रहा है. जागने के बाद वह खुद अदनान को उनके घर लेकर आ जाएंगे लेकिन, दुकानदार अशोक अदनान को मिलाने लेकर नहीं गया तो पीड़ित के परिजनों की चिंता ज्यादा बढ़ गई.

पीड़ित अदनान ने बताया कि आरोपी दुकानदार अशोक ने उसको अपने घर मे बंधक बना लिया था. इसके बाद उससे न सिर्फ घर के काम करवाये बल्कि जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. आरोपी परिवार ने उसका नाम अदनान से बदल कर दीपक रख दिया था. पीड़ित युवक के मुताबिक अप्रैल महीने में अशोक अपने परिवार के साथ उसको जबरन वैष्णो देवी ले गया था. जहां अशोक और उसकी बेटी ने उसके हाथ पर त्रिशूल और हनुमान जी की मूर्ति के दो टैटू भी बनवा दिए. इतना ही नहीं पूजा पाठ कराने के लिए वैष्णो देवी भवन भी ले गए. लेकिन, अदनान उनसे अपना हाथ छुड़वा कर भाग गया.

यह भी पढ़ें:गैर समुदाय के युवक ने महाराष्ट्र की युवती से बनाए नौ साल तक शारीरिक संबंध, जबरन कराया धर्म परिवर्तन



पीड़ित अदनान ने आगे बताया कि अशोक के डर से वह घर नहीं गया उसने सहारनपुर और हरिद्वार में रहकर नौकरी की. सहारनपुर से अदनान केदारनाथ धाम पहुंच गया. जहां पुलिस ने पूछताछ की तो पहले उसने अपना नाम दीपक बताया, लेकिन जब केदारनाथ पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने न सिर्फ सच्चाई बताई बल्कि अपने पिता का फोन नम्बर देकर बात कराई. इसके बाद परिजन केदारनाथ से अदनान को घर वापस ले आए. घर लौटे अदनान ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो सबके होश उड़ गए. इसके बाद परिजनों ने थाना गंगोह में तहरीर देकर आरोपी दुकानदार अशोक और उसकी बेटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


वहीं, एसएसपी विपिन टाडा ने आगे कहा कि धर्मांतरण का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.