श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के वुसन गांव में मुस्लिम पड़ोसियों ने एक कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार किया.
पड़ोसी राधा कृष्ण के अंतिम संस्कार के लिए पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए थे. उन्होंने बुजुर्ग कश्मीरी पंडित का अंतिम संस्कार किया.
स्थानीय लोगों ने अर्थी को कंधा देने के साथ ही अंतिम संस्कार से लिए लकड़ी भी इकट्ठा की. पड़ोसियों ने मृतक राधा-कृष्ण के घर जाकर संवेदना व्यक्त की.
ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि वह समाज का हिस्से थे. उनके अंतिम संस्कार में भाग लेना उनका कर्तव्य था.