बेलगावी : बेलगावी नगर निगम के 58 वार्डों में से एआईएमआईएम 7 वार्डों में चुनाव लड़ रही है. ओवैसी सोमवार को अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने बेलगावी पहुंचे. हैदराबाद से बेलगाम सांबरा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद एआईएमआईएम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां ओवैसी अब एक निजी होटल में ठहरे हैं.
मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि मुस्लिम नेता बड़े न हों. वह मुसलमानों को गुलाम बनाना चाहती है. यह कांग्रेस की मानसिकता है. भारत के लोकतंत्र में मुसलमानों को सत्ता में आने का अधिकार मिलना चाहिए. इसलिए हमें चुनाव में जीतना होगा.
कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की समर्थक
कांग्रेस संसद में कई कानूनों का समर्थन करती है. कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से कानून बनाने के लिए भाजपा का समर्थन कर रही है. बीजेपी की बी टीम एआईएमआईएम नहीं है बल्कि कांग्रेस है. ओवैसी ने कहा कि हमें इस निगम चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाना चाहिए.
मैं तो गली का नेता हूं
ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा के गठबंधन द्वारा बनाई गई है. लेकिन मैं गली नेता हूं. मेरे अलावा, देश में मुस्लिम नेता कहां हैं? लिंगायत समुदाय से बीएसवाई, ओकालिगा जाति से डीके शिवकुमार, कुरुबा जाति से सिद्धारमैया लेकिन कर्नाटक में मुस्लिम नेताओं में से कोई भी बड़ा नहीं हुआ है.
अफगानिस्तान के बारे में मोदी से पूछें
एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान मेरा गृहनगर नहीं है. मैं अफगानिस्तान के बारे में क्यों बात करूं? मेरा अफगानिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. आपको पीएम मोदी से अफगानिस्तान के बारे में पूछना चाहिए, जिन्होंने वहां तीन अरब डॉलर खर्च किए हैं.
बेलगावी नगर निगम चुनाव
बेलगावी नगर निगम के लिए 3 सितंबर को मतदान होना है. कुल 519 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है लेकिन 385 नामांकन फाइलों को अंतिम रूप दिया गया है. 385 में बीजेपी के 55, कांग्रेस के 45, एमईएस के 21, जेडीएस के 11, आम आदमी (आप) के 27, एआईएमआईएम के 7, एसपीडीपी के 1, उत्तम प्रजाकी पार्टी के 1 और 238 उम्मीदवार निर्दलीय हैं.