ETV Bharat / bharat

Murder in Union Minister house: भाई बोला, हत्या से पहले घबराए विनय ने फोन पर 20 मिनट तक की थी बात

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के आवास पर उनके बेटे के दोस्त की हत्या के मामला में गंभीर आरोप सामने आए है. परिजनों ने साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 1:08 PM IST

लखनऊः केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर शुक्रवार को उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल से चली. मामले में मृतक विनय के भाई विकास श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ कर रही है. विकास ने कहा कि उसका भाई मंत्री कौशल किशोर के घर के हर छोटे बड़े काम में शामिल रहता था.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह केंद्रीय मंत्री और लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर पुलिस को एक डेड बॉडी मिली, जो उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की थी. भाई की हत्या की खबर सुनकर विकास श्रीवास्तव मौके पर पहुंचा, जहां उसके भाई का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली

साजिश की तहत हत्याः विकास का कहना है कि मंत्री के बेटे के साथ मेरे भाई की दोस्ती बहुत पुरानी थी. मेरा भाई उनके परिवार के हर छोटे से बड़े काम में शामिल होता था. मगर हत्या के वक्त मौके पर न ही केंद्रीय मंत्री का परिवार का कोई सदस्य था और न ही उनका बेटा मौजूद था. वहीं, मंत्री के बेटे की पिस्टल भी मौके पर पाई गई. यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया.

ये भी पढ़ेंः सांसद पुत्र गोलीकांड: पुलिस ने एफआईआर में किया खेल

हत्या से पहले से हुई थी फोन पर बातः विकास ने बताया कि उसकी अपने भाई की विनय से हत्या की रात करीब 1:00 बजे बात हुई थी. फोन पर बातचीत के दौरान विनय काफी घबराया हुआ था. दोनों भाइयों के बीच करीब 20 मिनट तक बात होती रही. विनय ने बताया कि था कि वह कुछ देर में घर पहुंच रहा है. सुबह करीब पांच बजे के आसपास एडीसीपी अंकिता वर्मा ने फोन पर बताया की गोली चल गई है. आनन-फानन में हम लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कि भाई जमीन पर मृत पड़ा हुआ था. उसकी बॉडी खून से लथपथ थी.

ये भी पढ़ेंः सांसद के बेटे ने वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

लखनऊः केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर शुक्रवार को उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली कौशल किशोर के बेटे की पिस्टल से चली. मामले में मृतक विनय के भाई विकास श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ कर रही है. विकास ने कहा कि उसका भाई मंत्री कौशल किशोर के घर के हर छोटे बड़े काम में शामिल रहता था.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह केंद्रीय मंत्री और लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर पर पुलिस को एक डेड बॉडी मिली, जो उसके दोस्त विनय श्रीवास्तव की थी. भाई की हत्या की खबर सुनकर विकास श्रीवास्तव मौके पर पहुंचा, जहां उसके भाई का शव फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली

साजिश की तहत हत्याः विकास का कहना है कि मंत्री के बेटे के साथ मेरे भाई की दोस्ती बहुत पुरानी थी. मेरा भाई उनके परिवार के हर छोटे से बड़े काम में शामिल होता था. मगर हत्या के वक्त मौके पर न ही केंद्रीय मंत्री का परिवार का कोई सदस्य था और न ही उनका बेटा मौजूद था. वहीं, मंत्री के बेटे की पिस्टल भी मौके पर पाई गई. यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया.

ये भी पढ़ेंः सांसद पुत्र गोलीकांड: पुलिस ने एफआईआर में किया खेल

हत्या से पहले से हुई थी फोन पर बातः विकास ने बताया कि उसकी अपने भाई की विनय से हत्या की रात करीब 1:00 बजे बात हुई थी. फोन पर बातचीत के दौरान विनय काफी घबराया हुआ था. दोनों भाइयों के बीच करीब 20 मिनट तक बात होती रही. विनय ने बताया कि था कि वह कुछ देर में घर पहुंच रहा है. सुबह करीब पांच बजे के आसपास एडीसीपी अंकिता वर्मा ने फोन पर बताया की गोली चल गई है. आनन-फानन में हम लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कि भाई जमीन पर मृत पड़ा हुआ था. उसकी बॉडी खून से लथपथ थी.

ये भी पढ़ेंः सांसद के बेटे ने वीडियो वायरल कर पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.