ETV Bharat / bharat

बिहार का डेंजरस इश्क: प्यार में पागल 4 बुजुर्गों ने 5वें आशिक को मार डाला - Nalanda Crime Report

बिहार के नालंदा से अवैध संबंधों को लेकर एक खौफनाक कहानी सामने आई है. 18 अक्टूबर को एक 75 साल के बुजुर्ग की हुई हत्या का बड़े ही नाटकीय ढंग से खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड का जब राज खुला तो सब सकते में आ गए. पढ़ें Nalanda Crime Report

nalanda Etv Bharat
nalanda Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 9:23 PM IST

नालंदा: यह एक ऐसी लव स्टोरी है, जिसमें 6 किरदार है. यानी पांच प्रेमी और एक प्रेमिका. सभी किरदारों की उम्र 30 साल से 75 साल के बीच है. मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात (Nalanda Murder Case ) जितनी भयानक है, उसके पीछे छुपी साजिश का जब खुलासा हुआ तो ये कहानी उतनी ही खौफनाक निकली. इस वारदात ने हर किसी को सकते में डाल दिया. 18 अक्टूबर को बुजुर्ग तृपित शर्मा (75) की हत्या ईंट-पत्थर से कूंचकर कर दी गई थी. हत्यारे बुजुर्ग की लाश को नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के एक मकान की टंकी में डालकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 52 साल का दूल्हा 21 साल की दुल्हन, नालंदा की अजब गजब LOVE STORY

प्रेमिका के कहने पर 5वें आशिक किया कत्ल : कहानी यहीं खत्म नहीं होती. मौके पर पुलिस पहुंची और तफ्तीश शुरू हुई. पुलिस एक-एक कर घटना के जुड़े सभी किरदारों से पूछताछ की. और फिर पुलिस के सामने जो खुलासा हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था. इस वारदात में शामिल सभी पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी की माने तो इन पांचों ने मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया और इसकी मास्टरमाइंड और कोई नहीं इन्हीं पांचों में एक पिनू देवी (30) जिसने बुजुर्ग तृपित शर्मा (75) की मौत साजिश रची थी.

पुलिस के आगे टूट गई पिनू देवी : हालांकि, एक हफ्ते तक इस पूरी घटना से पर्दा उठाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने जब किरदारों को खंगालना शुरू किया तो सबसे पहले उनकी शक की सुई पिनू देवी पर घूमी. पुलिस की पूछताछ शुरू हुई और फिर पिनू देवी ने खौफनाक साजिश की कहानी सामने रख दी.

30 साल की प्रेमिका के प्यार में पागल 4 बुजुर्ग : दरअसल, ये कहानी शुरू होती है एक चाय की दुकान से. टी स्टॉल को एक विधवा महिला पिनू देवी (30) चलाती थी. उसकी दुकान पर 4 बुजुर्ग कृष्णनंदन प्रसाद (75 वर्ष), सूर्यमणि कुमार (60 वर्ष), वासुदेव पासवान (63 वर्ष) और बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह (62 वर्ष) का रोजना आना जाना था. चाय पीने के बहाने रंगीन मिजाज चारों आरोपी उसके बिस्तर तक पहुंच चुके थे.

कहानी मे पांचवें आशिक की इंट्री : इस पूरी खौफनाक कहानी में पांचवें बुजुर्ग की इंट्री होती है. आगे बढ़े लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि पिनू देवी की शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी. एक हादसे में पीनू देवी के पति की मौत हो गई. जिसके बाद वो पेट पालने के लिए गांव से निकलकर चौक पर चाय की दुकान चलाने लगी. वहां चाय पीने के लिए लोग आने जाने लगे. इसी दरम्यान चारों बुजुर्ग आशिक से पिनू की आंखें चार हुईं. कुछ समय बाद पांचवें आशिक तृपित शर्मा (75) ने इंट्री मारी तो चारों दिलजले आशिक ने पहले तो महिला को समझाया और जब वो नहीं मानी तो पांचवें आशिक के कत्ल की प्लानिंग.

एक दिन चारों ने तृपित शर्मा को महिला के साथ देख लिया : मृतक तृपित शर्मा के घर आने वाले रास्ते पर ही पीनू देवी की चाय की दुकान थी. पेशे से बढ़ई तृपित शर्मा का रोज चाय की दुकान पर आना-जाना था. पिनू देवी के चारों आशिक भी दुकान पर चाय पीने आते थे. उन चारों के भी महिला से अवैध संबंध थे. लेकिन पांचवें आशिक की इंट्री इन्हें मंजूर नहीं थी. पीनू देवी के प्यार में पागल आशिकों ने महिला से विरोध जताया. लेकिन उसका आना-जाना कम नहीं हुआ. इस बीच, चारों ने मिलकर पिनू देवी और तृपित शर्मा की रेकी भी शुरू कर दी. एक दिन चारों सनकी आशिकों ने महिला के साथ तृपित शर्मा को आपत्ति जनक हालत में देख लिया. तब किसी तरह वहां से तृपित शर्मा भाग निकला.

'तुम्हीं लोग इसे रास्ते से हटा दो' : चारों आशिक के काफी मना करने के बाद भी पिनू देवी ने तृपित शर्मा से बातचीत जारी रखी. एक दिन महिला ने अपने पांचवें प्रेमी से किसी चीज की डिमांड की. जिसे वो पूरा नहीं कर सका. इधर चारों सनकी आशिक महिला पर बराबर दबाव बना रहे थे. महिला ने भी कह दिया कि मैं दूर रहने के लिए नहीं कह सकती, तुम्ही लोग इसे रास्ते से हटा दो. महिला का इशारा पाते ही उसे किनारे लगाने की साजिश रची जाने लगी.

रंगीन मिजाज 4 बुजुर्ग निकले हत्यारे: हत्या वाली रात (18 अक्टूबर 2022) चारों ने महिला के कमरे में प्लानिंग की. साजिश के तहत तृपित शर्मा (75 वर्ष) को मिलने के बहाने पिनू देवी ने घर बुलाया. पहले से ही घर में मौजूद चारों बुजुर्गों ने मिलकर उसकी ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी. हत्या के बाद केस को डायवर्ट करने के लिए एक मकान के शौचालय की टंकी में शव को फेंक दिया. बता दें कि इस मामले में मृतक के बेटे मिट्ठू कुमार ने 21 अक्टूबर को हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.

30 साल की विधवा से डेंजरस इश्क का खुलासा : इस मामले में सबसे बड़ा सुराग वो मोबाइल था, जो महिला के पास से बरामद हुआ. पूछताछ में महिला से पांचों बुजुर्गों के साथ संबंध की बात सामने आई. चार सनकी आशिकों ने महिला के साथ मिलकर पांचवें को मौत के घाट उतार दिया. इस जघन्य हत्याकांड में साथ देने वाले चारों सनकी आशिकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें पीनू देवी (30 वर्ष) के अलावा बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी कृष्णनंदन प्रसाद (75 वर्ष), अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी सूर्यमणि कुमार (60 वर्ष), मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान (63 वर्ष ) और अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह (62 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

''हां मेरे साथ उसका अवैध संबंध था. हम सभी पीनू देवी के साथ रहते थे उसके साथ हमारे संबंध थे''- वासुदेव पासवान, हत्या का आरोपी

नालंदा पुलिस का खुलासा- 'विधवा के प्यार में थे पांचों' : मामले का खुलासा करके पुलिस भी हैरान थी. अवैध संबंध वाली स्टोरी को सुन शुरू में सभी को ऐसा लग रहा था कि पुलिस ने जबरदस्ती इन बुजुर्गों को केस में घसीटा है. लेकिन जब वैज्ञानिक आधार पर छानबीन शुरू हुई तो इन आरोपी बुजुर्गों की रंगीन मिजाजी सामने आने लगी. पुलिस को इस दौरान इस हत्याकांड के खुलासे में लगभग एक महीने का समय लग गया. महिला के पास से मृतक का मोबाइल नहीं मिलता तो शायद ही इसका खुलासा हो पाता.

''अस्थांवा थाना क्षेत्र में 18-19 की रात एक पानी की टंकी में शव मिलने के मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में एक विधवा महिला समेत 4 बुजुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मृतक के भी विधवा महिला पीनू देवी से अवैध संबंध थे. इन चारों को मृतक तृपित शर्मा का मिलना जुलना पसंद नहीं था इसलिए उनकी हत्या कर दी. चारों आरोपी बुजुर्गों के भी पीनू देवी से अवैध संबंध की बात प्रकाश में आ रही हैं. महिला के साथ मिलकर सभी ने उनको मारने का प्लान बनाया. महिला ने चारों के साथ मिलकर तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर बुलाया और हत्या कर दी. शव की पहचान ना हो पाए इसके लिए चेहरे को ईंट से कूचा गया था और बाद में शौचालय की टंकी में फेंक दिया.'' - शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

नालंदा: यह एक ऐसी लव स्टोरी है, जिसमें 6 किरदार है. यानी पांच प्रेमी और एक प्रेमिका. सभी किरदारों की उम्र 30 साल से 75 साल के बीच है. मर्डर की ये सनसनीखेज वारदात (Nalanda Murder Case ) जितनी भयानक है, उसके पीछे छुपी साजिश का जब खुलासा हुआ तो ये कहानी उतनी ही खौफनाक निकली. इस वारदात ने हर किसी को सकते में डाल दिया. 18 अक्टूबर को बुजुर्ग तृपित शर्मा (75) की हत्या ईंट-पत्थर से कूंचकर कर दी गई थी. हत्यारे बुजुर्ग की लाश को नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के एक मकान की टंकी में डालकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 52 साल का दूल्हा 21 साल की दुल्हन, नालंदा की अजब गजब LOVE STORY

प्रेमिका के कहने पर 5वें आशिक किया कत्ल : कहानी यहीं खत्म नहीं होती. मौके पर पुलिस पहुंची और तफ्तीश शुरू हुई. पुलिस एक-एक कर घटना के जुड़े सभी किरदारों से पूछताछ की. और फिर पुलिस के सामने जो खुलासा हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था. इस वारदात में शामिल सभी पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी की माने तो इन पांचों ने मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया और इसकी मास्टरमाइंड और कोई नहीं इन्हीं पांचों में एक पिनू देवी (30) जिसने बुजुर्ग तृपित शर्मा (75) की मौत साजिश रची थी.

पुलिस के आगे टूट गई पिनू देवी : हालांकि, एक हफ्ते तक इस पूरी घटना से पर्दा उठाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने जब किरदारों को खंगालना शुरू किया तो सबसे पहले उनकी शक की सुई पिनू देवी पर घूमी. पुलिस की पूछताछ शुरू हुई और फिर पिनू देवी ने खौफनाक साजिश की कहानी सामने रख दी.

30 साल की प्रेमिका के प्यार में पागल 4 बुजुर्ग : दरअसल, ये कहानी शुरू होती है एक चाय की दुकान से. टी स्टॉल को एक विधवा महिला पिनू देवी (30) चलाती थी. उसकी दुकान पर 4 बुजुर्ग कृष्णनंदन प्रसाद (75 वर्ष), सूर्यमणि कुमार (60 वर्ष), वासुदेव पासवान (63 वर्ष) और बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह (62 वर्ष) का रोजना आना जाना था. चाय पीने के बहाने रंगीन मिजाज चारों आरोपी उसके बिस्तर तक पहुंच चुके थे.

कहानी मे पांचवें आशिक की इंट्री : इस पूरी खौफनाक कहानी में पांचवें बुजुर्ग की इंट्री होती है. आगे बढ़े लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि पिनू देवी की शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी. एक हादसे में पीनू देवी के पति की मौत हो गई. जिसके बाद वो पेट पालने के लिए गांव से निकलकर चौक पर चाय की दुकान चलाने लगी. वहां चाय पीने के लिए लोग आने जाने लगे. इसी दरम्यान चारों बुजुर्ग आशिक से पिनू की आंखें चार हुईं. कुछ समय बाद पांचवें आशिक तृपित शर्मा (75) ने इंट्री मारी तो चारों दिलजले आशिक ने पहले तो महिला को समझाया और जब वो नहीं मानी तो पांचवें आशिक के कत्ल की प्लानिंग.

एक दिन चारों ने तृपित शर्मा को महिला के साथ देख लिया : मृतक तृपित शर्मा के घर आने वाले रास्ते पर ही पीनू देवी की चाय की दुकान थी. पेशे से बढ़ई तृपित शर्मा का रोज चाय की दुकान पर आना-जाना था. पिनू देवी के चारों आशिक भी दुकान पर चाय पीने आते थे. उन चारों के भी महिला से अवैध संबंध थे. लेकिन पांचवें आशिक की इंट्री इन्हें मंजूर नहीं थी. पीनू देवी के प्यार में पागल आशिकों ने महिला से विरोध जताया. लेकिन उसका आना-जाना कम नहीं हुआ. इस बीच, चारों ने मिलकर पिनू देवी और तृपित शर्मा की रेकी भी शुरू कर दी. एक दिन चारों सनकी आशिकों ने महिला के साथ तृपित शर्मा को आपत्ति जनक हालत में देख लिया. तब किसी तरह वहां से तृपित शर्मा भाग निकला.

'तुम्हीं लोग इसे रास्ते से हटा दो' : चारों आशिक के काफी मना करने के बाद भी पिनू देवी ने तृपित शर्मा से बातचीत जारी रखी. एक दिन महिला ने अपने पांचवें प्रेमी से किसी चीज की डिमांड की. जिसे वो पूरा नहीं कर सका. इधर चारों सनकी आशिक महिला पर बराबर दबाव बना रहे थे. महिला ने भी कह दिया कि मैं दूर रहने के लिए नहीं कह सकती, तुम्ही लोग इसे रास्ते से हटा दो. महिला का इशारा पाते ही उसे किनारे लगाने की साजिश रची जाने लगी.

रंगीन मिजाज 4 बुजुर्ग निकले हत्यारे: हत्या वाली रात (18 अक्टूबर 2022) चारों ने महिला के कमरे में प्लानिंग की. साजिश के तहत तृपित शर्मा (75 वर्ष) को मिलने के बहाने पिनू देवी ने घर बुलाया. पहले से ही घर में मौजूद चारों बुजुर्गों ने मिलकर उसकी ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी. हत्या के बाद केस को डायवर्ट करने के लिए एक मकान के शौचालय की टंकी में शव को फेंक दिया. बता दें कि इस मामले में मृतक के बेटे मिट्ठू कुमार ने 21 अक्टूबर को हत्या का मामला दर्ज कराया गया था.

30 साल की विधवा से डेंजरस इश्क का खुलासा : इस मामले में सबसे बड़ा सुराग वो मोबाइल था, जो महिला के पास से बरामद हुआ. पूछताछ में महिला से पांचों बुजुर्गों के साथ संबंध की बात सामने आई. चार सनकी आशिकों ने महिला के साथ मिलकर पांचवें को मौत के घाट उतार दिया. इस जघन्य हत्याकांड में साथ देने वाले चारों सनकी आशिकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसमें पीनू देवी (30 वर्ष) के अलावा बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी कृष्णनंदन प्रसाद (75 वर्ष), अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी सूर्यमणि कुमार (60 वर्ष), मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान (63 वर्ष ) और अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह (62 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

''हां मेरे साथ उसका अवैध संबंध था. हम सभी पीनू देवी के साथ रहते थे उसके साथ हमारे संबंध थे''- वासुदेव पासवान, हत्या का आरोपी

नालंदा पुलिस का खुलासा- 'विधवा के प्यार में थे पांचों' : मामले का खुलासा करके पुलिस भी हैरान थी. अवैध संबंध वाली स्टोरी को सुन शुरू में सभी को ऐसा लग रहा था कि पुलिस ने जबरदस्ती इन बुजुर्गों को केस में घसीटा है. लेकिन जब वैज्ञानिक आधार पर छानबीन शुरू हुई तो इन आरोपी बुजुर्गों की रंगीन मिजाजी सामने आने लगी. पुलिस को इस दौरान इस हत्याकांड के खुलासे में लगभग एक महीने का समय लग गया. महिला के पास से मृतक का मोबाइल नहीं मिलता तो शायद ही इसका खुलासा हो पाता.

''अस्थांवा थाना क्षेत्र में 18-19 की रात एक पानी की टंकी में शव मिलने के मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में एक विधवा महिला समेत 4 बुजुर्गों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मृतक के भी विधवा महिला पीनू देवी से अवैध संबंध थे. इन चारों को मृतक तृपित शर्मा का मिलना जुलना पसंद नहीं था इसलिए उनकी हत्या कर दी. चारों आरोपी बुजुर्गों के भी पीनू देवी से अवैध संबंध की बात प्रकाश में आ रही हैं. महिला के साथ मिलकर सभी ने उनको मारने का प्लान बनाया. महिला ने चारों के साथ मिलकर तृपित शर्मा को सुनसान जगह पर बुलाया और हत्या कर दी. शव की पहचान ना हो पाए इसके लिए चेहरे को ईंट से कूचा गया था और बाद में शौचालय की टंकी में फेंक दिया.'' - शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

Last Updated : Nov 28, 2022, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.