सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचीं. मेनका गांधी नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 15 घासीगंज में जनसभा करने पहुंची थीं. जब मेनका गांधी नुक्कड़ जनसभा करके वापस आ रही थीं तो सड़क पर कीचड़ भरा होने के कारण फिसलन हो गई थी. उसी दौरान मेनका गांधी ने गाड़ी से उतर कर पैदल चलने का प्रयास किया. फिसलन होने के कारण मेनका गांधी गिर गईं, जिससे उनके काफिले में हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने भी बारिश में भीगते हुए गाड़ी से उतर कर पैदल ही सड़क पार की.
सांसद मेनका गांधी इस समय सुलतानपुर दौरे पर आई हुई हैं. नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर वह चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. सोमवार को उन्होंने गभडिया इलाके में लोगों से बात की और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से आम लोगों को परिचित कराया. मेनका गांधी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास की रफ्तार को काफी तेजी मिलेगी. केंद्र में मोदी सरकार, यूपी में योगी सरकार और सुलतानपुर में प्रवीण अग्रवाल को जिम्मेदारी मिलने से जिले के विकास को चार चांद लगेंगे.
उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से और भाजपा विधायक विनोद सिंह की तरफ से भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में विश्वास की बहाली सुनिश्चित की जा सके. रास्ते में मेनका गांधी के गिरने का प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. वहीं, पूर्व चेयरमैन बबीता जायसवाल की तरफ से कराए गए निर्माण कार्य और सड़क मरम्मत कार्य की पोल भी खुल गई. जिले में सांसद निधि से विकास कार्य नहीं हुआ, जबकि चार वर्ष पूरे हो चुके हैं. क्षेत्र के लोगों ने कई बार डीएम और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की थी. लेकिन, इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: सपा विधायक समेत 191 लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस से नोकझोंक