भुवनेश्वर: ओडिशा में आज 106 शहरी स्थानीय निकायों (47 नगर पालिकाओं और 59 एनएसी) और तीन नगर निगमों में वोटिंग हो रही है. यह मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी. वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस सिलसिले में पुलिस बल की 195 पलटन और 22,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) एपी पाढ़ी ने बताया कि करीब 300 मोबाइल दल भी तैनात किए गए हैं, जिनमें से 109 दल तीन नगर निगमों में रहेंगे.
राज्य चुनाव आयुक्त एपी पाढ़ी ने कहा कि लगभग 40.55 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. उन्होंने लोगों से बिना किसी डर के मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है. पुलिस ने कहा कि ईवीएम की चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कवरेज के साथ स्ट्रांग रूम में भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि करीब 6,411 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एसईसी ने यह भी बताया कि बेहरामपुर नगर निगम में तीन वार्डों और अन्य नगर पालिकाओं/एनएसी में 58 वार्डों के लिए उम्मीदवारों का चुनाव निर्विरोध हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रपाड़ा, ढेंकानाल में कामख्यानगर एनएसी और गंजम जिले में पुरुषोत्तमपुर एनएसी में एक-एक वार्ड के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. इन आरक्षित सीटों पर पार्षदों को ओडिशा सरकार नामित करेगी.
पढ़ें: ओडिशा पंचायत चुनाव: हार के बाद उम्मीदवार पत्नी ने खाया जहर, पति की मौत
जानकारी के मुताबिक नगर निगमों में महापौरों और नगर पालिकाओं और अधिसूचित क्षेत्र परिषदों के अध्यक्षों के लिए पहली बार चुनाव हो रहे हैं.