ETV Bharat / bharat

सीएम योगी पर मुनव्वर राना ने साधा निशाना, कहा- फिर सत्ता में आए तो करूंगा पलायन - मुनव्वर राना का विवादास्पद बयान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले शायर मुनव्वर राना का विवादास्पद बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर योगी सरकार दोबारा आती है, तो उत्तर प्रदेश से वो पलायन कर जाएंगे.

Munavwar Rana targeted CM Yogi
सीएम योगी पर मुनव्वर राना ने साधा निशाना
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 10:37 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले शायर मुनव्वर राना एक बार फिर चर्चा में हैं. इसकी वजह उनका विवादास्पद बयान है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर योगी सरकार दोबारा आती है, तो उत्तर प्रदेश से वो पलायन कर जाएंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव के कारण सियासी माहौल गर्म है. राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश की जनता का वोट हासिल करने के लिए सियासी बिसात बिछा रहे हैं. ऐसे में मशहूर शायर मुनव्वर राना के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. मुनव्वर राना ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा.

ईटीवी भारत से बात करते मुनव्वर राना.

शायर मुनव्वर राना ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी अदित्यनाथ की सरकार दोबारा आती है, तो वह यूपी से पलायन कर जाएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा कि मेरे जैसे 70 साल के शख्स में इतना दम नहीं है कि वो उनके जुल्म और जिल्लत से अपनी जिंदगी गुजार सके. इससे बेहतर है कि वह यूपी छोड़कर किसी दूसरी जगह बस जाएं.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. असदुद्दीन ओवैसी लगातार मुसलमानों को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं और उनका वोट हासिल करने के लिए यूपी की तमाम राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं. ओवैसी को लेकर शायर मुनव्वर राना ने कहा AIMIM अध्यक्ष जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं. उनको लखनऊ में एक घर रहने के लिए लेना चाहिए. अगर उनके बयानों से भविष्य में कभी दंगा होता है, तो यूपी के निर्दोष मुसलमान मारे जाने से पहले उनके परिवार के लोग भी निशाना बनें.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Poll: प्रदेश के सियासी संग्राम से दिग्गजों ने बनाई दूरी, आखिर क्या है मजबूरी?

मुनव्वर राना ओवैसी की सियासत से काफी खफा नजर आए. मुनव्वर राना ने कहा कि हमारी एक बेटी समाजवादी पार्टी में है और दूसरी कांग्रेस में है. वो बालिग हैं और उनको किस पार्टी में रहना है. यह उनका निजी मामला है, लेकिन मैंने हमेशा गलत का विरोध किया है और आगे भी करता रहूंगा.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले शायर मुनव्वर राना एक बार फिर चर्चा में हैं. इसकी वजह उनका विवादास्पद बयान है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर योगी सरकार दोबारा आती है, तो उत्तर प्रदेश से वो पलायन कर जाएंगे. यूपी में विधानसभा चुनाव के कारण सियासी माहौल गर्म है. राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश की जनता का वोट हासिल करने के लिए सियासी बिसात बिछा रहे हैं. ऐसे में मशहूर शायर मुनव्वर राना के बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. मुनव्वर राना ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा.

ईटीवी भारत से बात करते मुनव्वर राना.

शायर मुनव्वर राना ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में योगी अदित्यनाथ की सरकार दोबारा आती है, तो वह यूपी से पलायन कर जाएंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुनव्वर राना ने कहा कि मेरे जैसे 70 साल के शख्स में इतना दम नहीं है कि वो उनके जुल्म और जिल्लत से अपनी जिंदगी गुजार सके. इससे बेहतर है कि वह यूपी छोड़कर किसी दूसरी जगह बस जाएं.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है. असदुद्दीन ओवैसी लगातार मुसलमानों को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं और उनका वोट हासिल करने के लिए यूपी की तमाम राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं. ओवैसी को लेकर शायर मुनव्वर राना ने कहा AIMIM अध्यक्ष जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं. उनको लखनऊ में एक घर रहने के लिए लेना चाहिए. अगर उनके बयानों से भविष्य में कभी दंगा होता है, तो यूपी के निर्दोष मुसलमान मारे जाने से पहले उनके परिवार के लोग भी निशाना बनें.

ये भी पढ़ें - UP Assembly Poll: प्रदेश के सियासी संग्राम से दिग्गजों ने बनाई दूरी, आखिर क्या है मजबूरी?

मुनव्वर राना ओवैसी की सियासत से काफी खफा नजर आए. मुनव्वर राना ने कहा कि हमारी एक बेटी समाजवादी पार्टी में है और दूसरी कांग्रेस में है. वो बालिग हैं और उनको किस पार्टी में रहना है. यह उनका निजी मामला है, लेकिन मैंने हमेशा गलत का विरोध किया है और आगे भी करता रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.