मुंबई : मुंबई पुलिस ने कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बहुप्रचारित और आगामी 'फ्रेंड्स' रीयूनियन स्पेशल शो को एक मजाकिया तरीके से पेश किया है.
मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने 'फ्रेंड्स' रीयूनियन टीजर का एक स्नैपशॉट साझा किया और सभी से कोविड-19 के अंतिम सीजन के बाद ही दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने का अनुरोध किया.
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर किए गए ट्वीट में लिखा है,"अपने 'फ्रेंड्स' के साथ 'दोबारा मिलें'- लेकिन केवल कोविड-19 के अंतिम सीजन के बाद. तब तक, ऑनलाइन मीट-अप 'आपके लिए रहेगा."
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने जागरूकता पैदा करने के लिए मनोरंजन जगत का हवाला दिया है.
इससे पहले उन्होंने इस उद्देश्य के लिए 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गुलाबो सीताबो', 'मैं हूं ना' और 'स्त्री' जैसी फिल्मों के संवादों के साथ ट्वीट किया था.
ये भी पढ़ें : ऐसी फिल्में करना चाहता हूं जिन पर 50 साल बाद मुझे गर्व हो : राजकुमार राव