ETV Bharat / bharat

विस्फोटक से भरे टैंकर के गोवा की तरफ बढ़ने की सूचना गलत निकली - Mumbai Police gets threat

मुंबई पुलिस को धमकी मिली कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर लेकर दो पाकिस्तानी नागरिक मुंबई से गोवा जा रहे हैं. (Mumbai Police gets threat). हालांकि जांच में फोन कॉल करने वाले का दावा झूठा निकला.

Mumbai Police gets threat)
मुंबई पुलिस को धमकी
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 10:11 PM IST

मुंबई: एक व्यक्ति ने रविवार को मुंबई पुलिस को फोन कॉल करके दावा किया कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर गोवा की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि फोन कॉल करने वाले का दावा झूठा निकला.

एक अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर में मुंबई स्थित पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष को फोन कॉल करके कहा कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुंबई से 290 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर में उस टैंकर को रोका जिसका विवरण फोन करने वाले व्यक्ति ने दिया था.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने टैंकर का निरीक्षण किया, लेकिन उसमें से कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं बरामद किया जा सका. इसके बाद टैंकर को जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

ये है मामला : मुंबई पुलिस को रविवार को एक धमकी भरा फोन आया कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर दो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मुंबई से गोवा जा रहा है. अधिकारियों ने कहा मुंबई पुलिस ने तुरंत महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया.

पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को पांडे बताया. हालांकि जांच में टैंकर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

पिछले मंगलवार को मुंबई पुलिस को शहर में बम रखे जाने की धमकी भरी कॉल मिली थी. एक दिन पहले आई ऐसी ही कॉल अफवाह निकली थी. दो दिन के भीतर यह दूसरी धमकी थी.

इससे पहले 13 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था और 26/11 हमले जैसा हमला करने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, 'मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कल एक धमकी भरा फोन आया था जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें.'

ये भी पढ़ें-

मुंबई और पुणे में बम विस्फोट की धमकी देने वाला यूपी से पकड़ा गया

( एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

मुंबई: एक व्यक्ति ने रविवार को मुंबई पुलिस को फोन कॉल करके दावा किया कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर गोवा की तरफ बढ़ रहा है. लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि फोन कॉल करने वाले का दावा झूठा निकला.

एक अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर में मुंबई स्थित पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष को फोन कॉल करके कहा कि विस्फोटकों से भरा एक टैंकर मुंबई-गोवा राजमार्ग पर है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुंबई से 290 किलोमीटर दूर रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर में उस टैंकर को रोका जिसका विवरण फोन करने वाले व्यक्ति ने दिया था.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने टैंकर का निरीक्षण किया, लेकिन उसमें से कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं बरामद किया जा सका. इसके बाद टैंकर को जाने दिया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

ये है मामला : मुंबई पुलिस को रविवार को एक धमकी भरा फोन आया कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर दो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मुंबई से गोवा जा रहा है. अधिकारियों ने कहा मुंबई पुलिस ने तुरंत महाराष्ट्र एटीएस और गोवा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया.

पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को पांडे बताया. हालांकि जांच में टैंकर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

पिछले मंगलवार को मुंबई पुलिस को शहर में बम रखे जाने की धमकी भरी कॉल मिली थी. एक दिन पहले आई ऐसी ही कॉल अफवाह निकली थी. दो दिन के भीतर यह दूसरी धमकी थी.

इससे पहले 13 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था और 26/11 हमले जैसा हमला करने की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, 'मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को कल एक धमकी भरा फोन आया था जिसमें फोन करने वाले ने पुलिस को धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें.'

ये भी पढ़ें-

मुंबई और पुणे में बम विस्फोट की धमकी देने वाला यूपी से पकड़ा गया

( एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jul 23, 2023, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.