मुंबई : मुंबई पुलिस ने गोरेगांव में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने के साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में अभी भी पुलिस को दो आरोपियों की तलाश है. दिंडोशी पुलिस और वनराई पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए इस फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं. इनमें दो लैपटाप, दो हार्ड डिस्क, 10 मोबाइल फोन, सिम कार्ड के अलावा 3 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया की कॉल सेंटर चला रहे आरोपी के पास ना प्रमाणपत्र था और ना ही कॉल सेंटर चलाने का लाइसेंस. पुलिस मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुंबई में बैठकर अमेरिका के लोगों अपना शिकार बनाते थे और उनसे मोटी रकम वसूलते थे. फर्जी कॉल सेंटर में से 20 से ज्यादा कंप्यूटरों की जांच की गई, जिसमें पुलिस को अमेरिकी नागरिकों को कॉन्टेक्ट करने वाली एक फाइल बरामद हुई है. इसके अलावा इंटरनेट पर अंतरराष्ट्रीय कॉल करने के लिए उपयोग किए जाना वाला सॉफ़्टवेयर भी मिला. जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि अमेरिकी नागरिकों के साथ बातचीत के ऑडियो और वीडियो क्लिप और कुछ डेटा भी था जिसे हटा दिया गया था.
इतना ही नहीं आरोपियों के द्वारा अमेरिकी नागरिकों की जानकारी एकत्र करके अपने पास रखते थे और उन्हें फोन करके कहते थे कि उनके कंप्यूटर मैलवेयर से संक्रमित हो गए हैं. इस पर पीड़ित उनसे संक्रमण ठीक करने के लिए कहते थे, इस तरह इन लोगों के द्वारा कम से कम 100 अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें - टेरर फंडिंग के लिए फर्जी कॉल सेंटरों का सहारा ले रहे हैं आतंकी संगठन