मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने मलाड में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर बधाई देने वाला पोस्टर लगाने वाले छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर कबड्डी खेल का आयोजन करने वाले शख्स के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुंबई के मलाड में छोटा राजन को उसके जन्मदिन पर बधाई देने वाला पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में मराठी में बधाई संदेश और खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी गयी है. इस पोस्टर में छोटा राजन के साथ कई लोगों की तस्वीर लगी है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर उन लोगों की है जो इसके आयोजक हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के जन्मदिन पर मुंबई के मलाड में कबड्डी का टूर्नामेंट आयोजित किया गया है. इस प्रतियोगिता के बैनर जगह-जगह लगा दिए गए हैं. बैनर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह कबड्डी स्पर्धा 14 व 15 जनवरी को शाम 6:00 बजे होगा. यह बैनर सीआर सामाजिक संघटना महाराष्ट्र राज्य की तरफ से लगाया गया है.
-
Maharashtra | Mumbai Police books six people who put up a poster wishing underworld don Chhota Rajan on his birthday, in Malad. The six people who have been booked, also include a man who had organised a Kabaddi event on the occasion. pic.twitter.com/uI62rwLrAd
— ANI (@ANI) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maharashtra | Mumbai Police books six people who put up a poster wishing underworld don Chhota Rajan on his birthday, in Malad. The six people who have been booked, also include a man who had organised a Kabaddi event on the occasion. pic.twitter.com/uI62rwLrAd
— ANI (@ANI) January 14, 2023Maharashtra | Mumbai Police books six people who put up a poster wishing underworld don Chhota Rajan on his birthday, in Malad. The six people who have been booked, also include a man who had organised a Kabaddi event on the occasion. pic.twitter.com/uI62rwLrAd
— ANI (@ANI) January 14, 2023
बता दें कि नवंबर में मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2009 के दोहरे हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन और तीन अन्य को बरी कर दिया. विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी करते हुए कहा कि अभियोजन आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा. न्यायाधीश ने कहा कि अभियोजन राजन से जुड़े षडयंत्र को भी साबित नहीं कर पाया.
ये भी पढ़ें- Lalit Modi on oxygen Support: ऑक्सीजन सपोर्ट पर ललित मोदी, दो बार हुए कोरोना संक्रमित
मामले में जिन अन्य लोगों को रिहा किया गया है उनमें मोहम्मद अली शेख, उमेद शेख और प्रणय राणे शामिल हैं. अभियोजन के अनुसार, जुलाई 2009 में शाहिद गुलाम हुसैन उर्फ छोटे मियां की दक्षिण मुंबई नागपाड़ा इलाके में फुटपाथ पर दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटनास्थल से फरार होने वक्त हमलावरों ने तीन अन्य लोगों को भी गोली मारी थी.
इस घटना में छोटे मियां के साथ ही सईद अरशद की मौत हो गयी थी. जांच के दौरान पुलिस ने राणे को गिरफ्तार किया जिसने कथित तौर पर अन्य आरोपियों की भूमिका उजागर की. हालांकि, राजन जेल से बाहर नहीं आ पाएगा क्योंकि वह कई अन्य मामलों में मुकदमों का सामना कर रहा है. उसे पत्रकार जे डे की हत्या मामले में दोषी ठहराया गया है. वह 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.
(एक्स्ट्रा इनपुट भाषा)