मुंबई: खार इलाके में बुधवार रात एक विदेशी युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती के साथ वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब वह ब्लॉग बना रही थी. घटना प्रकाश में आने पर मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
मुंबई पुलिस के अनुसार खार इलाके में एक कोरियाई युवती से छेड़छाड़ की गई. घटना रात करीब 8 बजे की है. दक्षिण कोरिया की युवती सड़क पर ब्लॉग बना रही थी इस दौरान दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया. बताया जा रहा है कि वह लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक के शिवमोग्गा में आवारा कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत
वायरल वीडियो में दो लड़को को देखा जा सकता है. दोनों टूटी-फूटी अंग्रेजी में उसे छेड़ते देखे जा सकते हैं. एक ने हाथ पकड़कर उसे गाड़ी पर बिठाने की कोशिश की. जब महिला ने इनकार किया तो उसे जबरन चूमने की कोशिश की. ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस तक इसकी खबर पहुंची. फिर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम मुबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी हैं.