मुंबई: ब्रिटिश काल की 86 साल पुरानी डबल डेकर बस को बंद करने का फैसला लिया गया है. पुरानी डबल डेकर बस ने शुक्रवार को मुंबई की सड़कों पर अपना आखिरी सफर तय किया (Mumbai Double Decker Bus). इस बस को म्यूजियम में रखने की भी तैयारी चल रही है. इस बस का संचालन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी BEST द्वारा किया जा रहा था.
-
#WATCH | Non-AC double-decker bus conducts its last ride in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) has replaced Non-AC double-decker buses with AC double-decker buses. pic.twitter.com/zUEw3DwgzF
">#WATCH | Non-AC double-decker bus conducts its last ride in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 15, 2023
Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) has replaced Non-AC double-decker buses with AC double-decker buses. pic.twitter.com/zUEw3DwgzF#WATCH | Non-AC double-decker bus conducts its last ride in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 15, 2023
Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) has replaced Non-AC double-decker buses with AC double-decker buses. pic.twitter.com/zUEw3DwgzF
इसके साथ ही ओपन रूफ टॉप नॉन-एसी डबल डेकर बसें भी 15 अक्टूबर को बंद रहीं. डबल डेकर बसें 1937 में मुंबई में चलनी शुरू हुईं. ओपन टॉप डबल डेकर बसें 26 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम द्वारा शुरू की गईं. बेस्ट प्रशासन के जनसंपर्क अधिकारी सुनील वैद्य ने बताया कि 15 साल की सेवा के बाद इन बसों को बंद कर दिया गया है. नियमानुसार इन बसों को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
नई डबल डेकर एसी बस लॉन्च होंगी: सुनील वैद्य ने कहा कि इस बस को एसी सुसज्जित डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस से बदलने की योजना है. इन पुरानी बसों को बदलने के लिए 900 बसों का ऑर्डर दिया गया है. फिलहाल नई डबल डेकर 16 एसी बसें चल रही हैं. जल्द ही बेड़े में 8 और बसें शामिल होंगी. पुरानी कुल 450 डबल डेकर बसें थीं. कोरोना काल के बाद मात्र 7 रह गईं. उनमें से 4 जनरल तो 3 बसें मुंबई दर्शन की सेवा दे रही थीं.
मुंबई की पहचान: 1937 में मुंबई की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में लाल डबल डेकर बसें शुरू की गईं. तब से वह मुंबई की एक अलग पहचान बन गईं. इसके बाद मराठी, बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य फिल्म इंडस्ट्री ने भी अपनी फिल्मों में मुंबई को दिखाते हुए इस डबल डेकर बस को फिल्माया. इससे इस बस का क्रेज बढ़ गया. लेकिन 90 के दशक के मध्य के बाद धीरे-धीरे इन बसों की संख्या कम होने लगी क्योंकि ये पुरानी होने लगीं.
पर्यटकों के लिए सेवा: सुनील वैद्य के अनुसार, मुंबईवासियों के बीच खुली छत वाली डबल डेकर बसों के क्रेज को देखते हुए, BEST प्रशासन पर्यटकों को मुंबई के पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए नई खुली छत वाली डबल डेकर बसें खरीदने जा रहा है. हमने इन नई बसों को खरीदने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. लेकिन, तब तक नई एसी डबल डेकर बसें पर्यटकों को सेवा देंगी.
30 लाख मुंबईवासी यात्रा करते हैं: नई डबल-डेकर ई-बस वातानुकूलित है, जिससे पर्यटक पुरानी बसों की तरह आगे बैठ सकते हैं. मुंबई में फिलहाल 3 हजार से ज्यादा बसें चल रही हैं. हर दिन औसतन 30 लाख मुंबईकर इससे यात्रा करते हैं.