ETV Bharat / bharat

MS Dhoni Global School: बच्चों के लिए माही की पाठशाला! - एमएस धोनी स्पोर्ट्स एकेडमी

क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी, हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी वो खेती किसानी में व्यस्त दिखाई देते हैं तो कभी वो अपनी क्रिकेट अकादमी को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर रांची के राजकुमार माही अपने खास स्कूल को लेकर चर्चा में हैं.

ms-dhoni-global-school-will-be-started-in-bangalore-from-1st-june
ms-dhoni-global-school-will-be-started-in-bangalore-from-1st-june
author img

By

Published : May 17, 2022, 4:36 PM IST

रांचीः आईपीएल खत्म होते ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी अपने एक और व्यवसाय को नया आयाम देने जा रहे हैं. बच्चों को बहुआयामी शिक्षा देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के खास स्कूल का 1 जून से आगाज हो रहा है. एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल, जी हां यही नाम है माही के इस खास स्कूल का.

इसे भी पढ़ें- धोनी ने शेयर किया अपने फार्म का मनमोहक वीडियो, स्ट्रॉबेरी खाते दिखे

कर्नाटक के बेंगलुरू में एचएसआर साउथ एक्सटेंशन कुडलू गेट के पास बने इस स्कूल में नई तकनीक के साथ शिक्षा पद्धति अपनाई जाएगी. जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह की एक्टिविटी भी शामिल रहेंगी. इसके लिए एमएस ग्लोबल स्कूल ने माइक्रोसॉफ्ट और मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की संस्था डांस विद माधुरी के साथ बतौर चैनल पार्टनर करार किया है. महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी स्कूल की मेंटर हैं, जबकि आर चंद्रशेखर स्कूल के चेयरपर्सन हैं.

इस सत्र (2022-23) से पढ़ाई शुरू करने के लिए एडमिशन भी शुरू हो चुका है. अभी इसमें प्राइमरी स्तर की पढ़ाई होगी, नर्सरी से सातवीं क्लास तक की आधुनिक पद्धति के साथ शिक्षा दी जाएगी. एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल अंग्रेजी मीडियम है, यहां सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई कराई जाएगी. 1 जून से एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल का आगाज किया जा रहा है. यह माइक्रोसॉफ्ट का शोकेस स्कूल होगा. इसके अलावा यहां एमएस धोनी स्पोर्ट्स एकेडमी की इकाई भी स्थापित की गयी है.

महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपनी नयी और इनोवेटिव सोच के लिए जाने जाते रहे हैं. इसके पहले भी माही ने रांची में ऑर्गेनिक खेती, डेयरी के साथ कड़कनाथ मुर्गा पालन समेत जैसे काम शुरू किया है. इतना ही नहीं धोनी की क्रिकेट अकादमी भी देश-विदेश में क्रिकेटर्स की नई पौध तैयार कर रही है.

रांचीः आईपीएल खत्म होते ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी अपने एक और व्यवसाय को नया आयाम देने जा रहे हैं. बच्चों को बहुआयामी शिक्षा देने के लिए महेंद्र सिंह धोनी के खास स्कूल का 1 जून से आगाज हो रहा है. एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल, जी हां यही नाम है माही के इस खास स्कूल का.

इसे भी पढ़ें- धोनी ने शेयर किया अपने फार्म का मनमोहक वीडियो, स्ट्रॉबेरी खाते दिखे

कर्नाटक के बेंगलुरू में एचएसआर साउथ एक्सटेंशन कुडलू गेट के पास बने इस स्कूल में नई तकनीक के साथ शिक्षा पद्धति अपनाई जाएगी. जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ कई तरह की एक्टिविटी भी शामिल रहेंगी. इसके लिए एमएस ग्लोबल स्कूल ने माइक्रोसॉफ्ट और मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की संस्था डांस विद माधुरी के साथ बतौर चैनल पार्टनर करार किया है. महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी स्कूल की मेंटर हैं, जबकि आर चंद्रशेखर स्कूल के चेयरपर्सन हैं.

इस सत्र (2022-23) से पढ़ाई शुरू करने के लिए एडमिशन भी शुरू हो चुका है. अभी इसमें प्राइमरी स्तर की पढ़ाई होगी, नर्सरी से सातवीं क्लास तक की आधुनिक पद्धति के साथ शिक्षा दी जाएगी. एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल अंग्रेजी मीडियम है, यहां सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई कराई जाएगी. 1 जून से एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल का आगाज किया जा रहा है. यह माइक्रोसॉफ्ट का शोकेस स्कूल होगा. इसके अलावा यहां एमएस धोनी स्पोर्ट्स एकेडमी की इकाई भी स्थापित की गयी है.

महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अपनी नयी और इनोवेटिव सोच के लिए जाने जाते रहे हैं. इसके पहले भी माही ने रांची में ऑर्गेनिक खेती, डेयरी के साथ कड़कनाथ मुर्गा पालन समेत जैसे काम शुरू किया है. इतना ही नहीं धोनी की क्रिकेट अकादमी भी देश-विदेश में क्रिकेटर्स की नई पौध तैयार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.