सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बुधनी के माना इलाके में एक 11 वर्षीय बच्ची की खेलते समय मौत हो गई. दरअसल बच्ची दुपट्टे से खेल रही थी, तभी अचानक दुपट्टा उसके गले में फंस गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फेल गई. हादसे का पता लगने पर परिजन और आसपास वाले सन्न रह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
सहेलियों के साथ खेल रही थी बच्ची: जानकारी के अनुसार, दरअसल 11 वर्षीय बालिका हर्षिता साहू पिता दीपक साहू अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान पास ही में एक अमरूद का पेड़ था, जहां उसका दुपट्टा गर्दन में फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी.
Also Read: यह खबरें भी पढ़ें |
अचानक आ गई मौत: हम सदियों से सुनते आये हैं कि मौत का कोई भरोसा नहीं है, मौत कभी भी और कहीं भी आ सकती है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में इसकी बानगी दिखाई भी देती है. बालिका हर्षिता साहू को क्या पता था कि उसका पसंदीदा खेल ही उसकी मौत की वजह बन जाएगा. मासूम बच्ची की मौत से पूरा गांव हैरान है. पुलिस का कहना है कि ''प्रथम दृष्टया दुपट्टा गले में फंसने से दम घुटने से मौत होना पाया गया है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा.''