ETV Bharat / bharat

Rewa Road Accident: रीवा में भीषण हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने माकी टक्कर, दो लोगों की मौत, कई घायल - रीवा लेटेस्ट न्यूज

रीवा-बनारस नेशनल हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना है. वहीं कई लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद बस पलट गई.

Bus collided with truck in Rewa
रीवा में ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 1:02 PM IST

रीवा में ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में नवागत मऊगंज जिले के NH 135 पर आज सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तड़के हाइवे पर डिवाइडर के समीप खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे के बाद बस में सवार एक दर्शनार्थी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

पुलिस-प्रशासन पहुंचा मौके पर: घटना की सूचना मिलने का बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

शहडोल के ब्योहारी से बनारस जा रही थी बस: घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के खटखरी बाजार की है. दर्शनार्थियों से भरी बस शहडोल जिले के ब्योहारी से निकली थी. सोमवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे मऊगंज के खटखरी बाजार पहुंचते ही बस का टायर अचानक से पंचर हो गया. बस ड्राइवर ने बस को वहीं रोड के बीच में बने डिवाइडर के बगल में खड़ा कर दिया. चालक बस का टायर बदल ही रहा था की पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी.

Also Read:

बस पलटी, यात्री दबे: टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री बुरी तरह दब गए. एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उपचार के दौरान एक अन्य यात्र की मौत हो गई. पुलिस के द्वारा सभी यात्रियों का नाम और पता पूछा जा रहा है. ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके.

रीवा में ट्रक से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में नवागत मऊगंज जिले के NH 135 पर आज सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तड़के हाइवे पर डिवाइडर के समीप खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. भीषण हादसे के बाद बस में सवार एक दर्शनार्थी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.

पुलिस-प्रशासन पहुंचा मौके पर: घटना की सूचना मिलने का बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है.

शहडोल के ब्योहारी से बनारस जा रही थी बस: घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के खटखरी बाजार की है. दर्शनार्थियों से भरी बस शहडोल जिले के ब्योहारी से निकली थी. सोमवार की सुबह तकरीबन 4:00 बजे मऊगंज के खटखरी बाजार पहुंचते ही बस का टायर अचानक से पंचर हो गया. बस ड्राइवर ने बस को वहीं रोड के बीच में बने डिवाइडर के बगल में खड़ा कर दिया. चालक बस का टायर बदल ही रहा था की पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी.

Also Read:

बस पलटी, यात्री दबे: टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस पलट गई और उसमें सवार सभी यात्री बुरी तरह दब गए. एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालकर तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उपचार के दौरान एक अन्य यात्र की मौत हो गई. पुलिस के द्वारा सभी यात्रियों का नाम और पता पूछा जा रहा है. ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सके.

Last Updated : Aug 14, 2023, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.