भोपाल : यूक्रेन में फंसे छात्रों को बाहर निकालने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है. लगातार वहां फंसे छात्रों की वतन वापसी करायी जा रही है. यूक्रेन में और भी कई देशों के नागरिक हैं, जिनके लिए वहां से सुरक्षित निकलना बड़ी चुनौती है. ऐसे में भारत सरकार ने यूक्रेन से बाहर निकलने के लिए भारतीय नागरिकों को तिरंगा लेकर आगे बढ़ने (Indian Flag on Pakistan buses in Ukraine) को कहा था.
खास बात तो यह है कि अब पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग भी, जो यूक्रेन में फंसे है, बाहर निकलने के लिए भारत के झंडे का सहारा ले रहे हैं. इस पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा (Pragya Singh Thakur speaks on Indian Flag on Pakistan buses) कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण भारत का उत्थान हुआ और आज भारत दुनिया में विश्व गुरु बनकर ऊभरा है. पीएम मोदी का ही ये प्रयास है, जिसकी वजह से यूक्रेन से कई भारतीयों की वतन वापसी हुई है और यह लोगों का ही भरोसा है कि भारत उनकी रक्षा करेगा. इसलिए आज पाकिस्तान के लोग भी भारत का झंडा अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
पीएम मोदी के वैश्विक नीतियों का असर
सांसद प्रज्ञा सिंह भोपाल में कोलार स्थित एक सरकारी जेनेरिक दवाओं के कार्यक्रम में शामिल हुई. यहां उन्होंने बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान साध्वी से जब पूछा गया कि यूक्रेन में जो स्थिति बनी है उस पर उनका क्या कहना है, तो प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से वहां मौजूद छात्रों की वतन वापसी हो रही है, यह देश के प्रधानमंत्री की वैश्विक नीतियों का ही असर है. प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से सभी राष्ट्र के साथ समन्वय स्थापित किए हुए हैं. उसका ही नतीजा है कि अब यूक्रेन में फंसे छात्रों की लगातार वापसी हो पा रही है.
पढ़ें : प्रधानमंत्री का आह्वान, 'मेक इन इंडिया' क्षमता दिखाने का अवसर, भारत विनिर्माण शक्ति
पाकिस्तान के बसों पर हिंदुस्तान का झंडा
उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब यूक्रेन में हालात ऐसे हो गए हैं कि वहां मौजूद पाकिस्तान के छात्र भी अपनी जान बचाने के लिए हिंदुस्तान का झंडा उठा लेते हैं. अपनी बसों के आगे उन्होंने हिंदुस्तान का झंडा लगाया हुआ है जिससे उनकी जान बच जाए.