भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भोपाल में पूरे विधि विधान के साथ बीजेपी कार्यालय के नए भवन के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान जेपी नड्डा अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह, और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्नी स्तुति शर्मा के साथ यज्ञ में आहुति दी. नए भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के साथ ही शिवराज मंत्रिमंडल के मंत्री और बीजेपी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे.
कई मायनों में खास होगा नया कार्यालय: बीजेपी के नए कार्यालय में बिल्डिंग की छत पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सकेगी. ये बिल्डिंग पूरी तरह हाईटेक होगी जिसमें पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन, मीडिया, आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जा सकेगा. नया भवन 10 मंजिल का होगा, जो करीब 50 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा. नए भवन की संभावित लागत 100 से 150 करोड़ या इससे भी ज्यादा होने का अनुसान है. इस भवन को इस तरह से बनाया जा रहा है कि इसमें एक साथ 1200 लोग बैठ सकें. इसे 3D वीडियो के माध्यम से भी समझा जा सकता है.
Also Read: ये भी पढ़ें |
सोलर रूफ, वाटर हार्वेस्टिंग: बीजेपी के नए मुख्यालय को इको फ्रैंडली रखकर बनाया जा रहा है. बिल्डिंग की नई डिजाइन को इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम भी होगा, जिससे पानी की बचत हो सके. बीजेपी मुख्यालय में बिजली बचाने के लिए सोलर रूफिंग भी लगाए जाएंगे, जिससे सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जा सके वहीं दूशरी ओर छत पर ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सकेगी. पुराने भवन में पार्किग की समस्या थी इसलिए नए भवन के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिसमें 500 से ज्यादा वाहन एक साथ पार्क हो सकेंगे.