ETV Bharat / bharat

MP: इंदौर में PM प्रचंड का भव्य स्वागत, CM शिवराज बोले-भारत और नेपाल दो शरीर पर संस्कृति एक - india nepal relationship

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे. जहां निमाड़ के गणगौर और भगोरिया नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान नेपाली टोपी पहने नजर आए. इसके बाद पीएम उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए.

nepal pm pushpa kamal visit Indore
इंदौर पहुंचे नेपाल के पीएम प्रचंड
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 2:12 PM IST

इंदौर में नेपाल के पीएम का हुआ स्वागत

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड आज से मध्य प्रदेश के दौरे पर है. पीएम पुष्प कमल इंदौर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर उनको रिसीव किया. नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व एयरपोर्ट पर उत्साह का माहौल दिखा. यहां बालिकाओं द्वारा कथक नृत्य, निमाड़ के गणगौर और भगोरिया नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया. युवाओं के स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल तासों और केसरिया ध्वज के साथ प्रधानमंत्री दहल का स्वागत किया. इस दौरान अपने स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री प्रचंड खासे खुश नजर आए.

  • आज इंदौर में नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' जी का मध्यप्रदेश की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप हृदय से स्वागत किया है। प्रधानमंत्री श्री प्रचंड जी की इस यात्रा से निश्चित रूप से दोनों देशों के संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे: CM pic.twitter.com/NaxUskpC3S

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वागत से गदगद हुए पीएम पुष्प कमल: जानकारी के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर पहुंचे. इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इंदौर के विभिन्न भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट को भव्य रूप से सजाए गया. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्‍त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्‍वाला, वाणिज्‍य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्‍य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर पहुंचे हैं.

प्रचंड बोले इंदौर पहली बार आया हूं: इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज नेपाली रंग में रंगे नजर आए. पुष्प कमल दहल के इंदौर पहुंचने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करने इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां जब नेपाल के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपाली टोपी पहने दिखाई दिए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प कमल दहल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. वहीं, लोन में चर्चा के दौरान भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नेपाली रंग में रंगे नजर आए. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बताया कि ''वह भोपाल तो पूर्व में आ चुके हैं लेकिन इंदौर पहली बार आए हैं.'' इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से नेपाल के प्रधानमंत्री का परिचय कराया. वहीं, पुष्प कमल दहल ने मुख्यमंत्री का परिचय अपनी बेटी गंगा दहल से कराया. यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री का परिचय कराते नजर आ रहे थे.

भारत और नेपाल दो शरीर पर सांस्कृतिक सभ्यता एक: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं. भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं. दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं.'' मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ हो सकें, इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे.'' नेपाल के पीएम से चर्चा के सवाल पर मुख्यमंत्री का कहना था कि आईटी मैनेजमेंट के अलावा टूरिज्म के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच परस्पर विकास कैसे हो इन विषयों पर बात हुई है. इसके अलावा वह इंदौर में आईटी मैनेजमेंट समेत अन्य प्रकल्प भी देखेंगे.

Also Read: संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बाबा महाकाल के किए दर्शन: यहां से पीएम पुष्प कमल उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए. दोपहर में पुन: इंदौर आकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद इंदौर में ही प्रधानमंत्री नेपाल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे. वहीं, आज शाम को होटल मेरियट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अगले दिन 3 जून को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल टी.सी.एस. और इन्फोसिस इकोनॉमिक जोन का भ्रमण करेंगे. वे यहां से दोपहर 1.15 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

इंदौर में नेपाल के पीएम का हुआ स्वागत

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड आज से मध्य प्रदेश के दौरे पर है. पीएम पुष्प कमल इंदौर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर उनको रिसीव किया. नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व एयरपोर्ट पर उत्साह का माहौल दिखा. यहां बालिकाओं द्वारा कथक नृत्य, निमाड़ के गणगौर और भगोरिया नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया. युवाओं के स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल तासों और केसरिया ध्वज के साथ प्रधानमंत्री दहल का स्वागत किया. इस दौरान अपने स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री प्रचंड खासे खुश नजर आए.

  • आज इंदौर में नेपाल के माननीय प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' जी का मध्यप्रदेश की गौरवशाली परंपराओं के अनुरूप हृदय से स्वागत किया है। प्रधानमंत्री श्री प्रचंड जी की इस यात्रा से निश्चित रूप से दोनों देशों के संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे: CM pic.twitter.com/NaxUskpC3S

    — Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वागत से गदगद हुए पीएम पुष्प कमल: जानकारी के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर पहुंचे. इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इंदौर के विभिन्न भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट को भव्य रूप से सजाए गया. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्‍त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्‍वाला, वाणिज्‍य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्‍य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर पहुंचे हैं.

प्रचंड बोले इंदौर पहली बार आया हूं: इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज नेपाली रंग में रंगे नजर आए. पुष्प कमल दहल के इंदौर पहुंचने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करने इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां जब नेपाल के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपाली टोपी पहने दिखाई दिए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प कमल दहल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. वहीं, लोन में चर्चा के दौरान भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नेपाली रंग में रंगे नजर आए. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बताया कि ''वह भोपाल तो पूर्व में आ चुके हैं लेकिन इंदौर पहली बार आए हैं.'' इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से नेपाल के प्रधानमंत्री का परिचय कराया. वहीं, पुष्प कमल दहल ने मुख्यमंत्री का परिचय अपनी बेटी गंगा दहल से कराया. यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री का परिचय कराते नजर आ रहे थे.

भारत और नेपाल दो शरीर पर सांस्कृतिक सभ्यता एक: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं. भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं. दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं.'' मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ हो सकें, इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे.'' नेपाल के पीएम से चर्चा के सवाल पर मुख्यमंत्री का कहना था कि आईटी मैनेजमेंट के अलावा टूरिज्म के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच परस्पर विकास कैसे हो इन विषयों पर बात हुई है. इसके अलावा वह इंदौर में आईटी मैनेजमेंट समेत अन्य प्रकल्प भी देखेंगे.

Also Read: संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

बाबा महाकाल के किए दर्शन: यहां से पीएम पुष्प कमल उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए. दोपहर में पुन: इंदौर आकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद इंदौर में ही प्रधानमंत्री नेपाल सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे. वहीं, आज शाम को होटल मेरियट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अगले दिन 3 जून को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल टी.सी.एस. और इन्फोसिस इकोनॉमिक जोन का भ्रमण करेंगे. वे यहां से दोपहर 1.15 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Jun 2, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.