मंदसौर। वाय डी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम माल्या खेड़ी निवासी मोजिम अजमेरी आदतन अपराधी है. वह अफीम की तस्करी के एक मामले में जोधपुर की जेल में बंद हो गया था. इसी दौरान उसकी पहली पत्नी शानू बी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. साल 2015 में 2 साल की जेल काटकर वापस घर आए मोजिम ने परिजनों की मदद से हलीमा बी नामक लड़की से दूसरी शादी कर ली. लेकिन दूसरी शादी की भनक लगते ही पहली पत्नी शानू फोन लगाकर मोजिम को वापस अपना घर बसाने के लिए तंग करने लगी.
जहरीले सांप से डसवाया : कुछ दिनों बाद ही मोजिम पहली पत्नी के प्रेमजाल में फंस गया और उसने दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पहली पत्नी और परिजनों के अलावा दोस्तों के साथ दूसरी पत्नी की हत्या का षड्यंत्र रचा. मोजिम ने दूसरी पत्नी की हत्या के लिए उसे सांप से डसवाने की साजिश रची ताकि किसी को हत्या की भनक न लग सके. 7 महीने पहले 8 मई 2022 की रात आरोपी मोजिम अपने दोस्त रमेश मीणा को जहरीला सांप लेकर घर पहुंचा और रात के अंधेरे में पकड़ कर उसे डसवा दिया. कुछ देर बेहोश होने के बाद हलीमा फिर होश में आ गई तो मोजिम और उसके भाई काला ने मिलकर अल सुबह हलीमा को फिर पकड़ लिया और रमेश ने एक बार फिर उसी जहरीले सांप से उसे डसवा दिया.
अब पीड़ित महिला स्वस्थ है : इतना ही नहीं उसके बचने की आशंका में तीनों ने मिलकर उसे जहर का इंजेक्शन भी लगा दिया. इस घटना के बाद भी हलीमा बच गई और उसने पड़ोसी महिला सकीना की मदद से अपने पिता को फोन लगा दिया. घर पहुंचे पिता उसे जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन हालत काफी गंभीर होने से डॉक्टरों ने हलीमा को उदयपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने आठ लाख रुपये की लागत से करीब 3 महीने तक उसका अस्पताल में इलाज करवाया, तब जाकर उसकी जान बची.
एक आरोपी गिरफ्तार : इधर वाइ डी नगर थाना पुलिस ने आरोपी पति अजमेरी और भाई काला और उसकी मां सबीना को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन सांप पकड़ने में माहिर और घटना का खास आरोपी रमेश मीणा अभी तक फरार चल रहा था. सोमवार की देर शाम पुलिस ने नीमच जिले के जावद स्थित उसके मकान से उसे धर दबोच लिया. इस मामले में पुलिस अब रमेश से कड़ी पूछताछ भी कर रही है. उधर पीड़ित महिला ने अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ अपना जीवन अकेले ही बिताने का फैसला कर लिया है. इस मामले में पुलिस अधिकारी 5 लोगों की गिरफ्तारी कर चुके हैं. लेकिन हत्या की साजिश में अभी भी दो लोगों की गिरफ्तारी बाकी है.