ETV Bharat / bharat

जबलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने लूटा 10 करोड़ का सामान, पढ़िए- उस काली रात की पूरी दास्तां

Jabalpur robbery in iron mine : जबलपुर के गोसलपुर में 10 करोड रुपए के सामान की डकैती का मामला सामने आने से पुलिस में हड़कंप है. खदान मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी खदान से हथियारबंद बदमाश 50 ट्रक माल लूटकर ले गए. हालांकि गोसलपुर थाने में पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

robbery in iron mine
जबलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने लूटा 10 करोड़ का सामान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 1:27 PM IST

जबलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने लूटा 10 करोड़ का सामान

जबलपुर। डकैती की शिकायत को लेकर पुलिस का कहना है कि ये पार्टनरशिप का विवाद है. जबलपुर के गोसलपुर थाने में महेंद्र गोयनका ने लिखित शिकायत दी है. इसमें कहा है कि उनके यार्ड से 10 करोड रुपए के आयरन ओर की डकैती की गई है. शिकायत के अनुसार 2 दिन पहले गोसलपुर के उनके डंपिंग यार्ड से जबरन 50 ट्रक आयरन अयस्क उठा लिया गया. इसके लिए बाकायदा बड़ी जेसीबी मशीन के साथ हथियारबंद लोग यार्ड में पहुंचे और उन्होंने अपने साथ लाए 50 ट्रकों में आयरन ओर भरना शुरू कर दिया. Jabalpur robbery in iron mine

बंधक बनाकर लूट : महेंद्र गोयनका ने शिकायत में लिखा है कि हथियारबंद लोगों ने हमारे सभी लोगों को बंधक बना लिया. जब तक उनके पूरे ट्रक नहीं भरे गए, तब तक हमारा पूरा स्टाफ उनकी कैद में रहा. वहीं, इस मामले में जबलपुर के एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि यह मामला व्यावसायिक विवाद का लग रहा है और इसमें दोनों ही पक्ष पार्टनर हैं. लेकिन शिकायत आई है. इसलिए मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जबलपुर के गोसलपुर इलाके में आयरन ओर की बड़ी खदानें हैं. इन खदानों से बेशकीमती आयरन ओर निकाला जाता है, जिसे विदेश भेजा जाता है. Jabalpur robbery in iron mine

ALSO READ:

आयरन खदानों पर हमेशा विवाद : इसके साथ ही आयरन अयस्क की इन्हीं खदानों में इस तरह के व्यावसायिक विवाद होते रहते हैं. लेकिन इस बार मामला बड़ा है. पुलिस का दखल इस मामले में इसलिए हुआ है, क्योंकि गुंडागर्दी के साथ हथियारों का इस्तेमाल किया गया. इस मामले की जबलपुर पुलिस जांच कर रही है. जबलपुर पुलिस के साथ ही जांच खनिज विभाग को भी करनी चाहिए. क्योंकि यदि यह दावा किया जा रहा है कि 50 ट्रक आयरन ओर जबलपुर से कटनी की ओर ले जाया गया है तो फिर खनिज चौकियां क्या कर रही थीं. Jabalpur robbery in iron mine

जबलपुर में हथियारबंद बदमाशों ने लूटा 10 करोड़ का सामान

जबलपुर। डकैती की शिकायत को लेकर पुलिस का कहना है कि ये पार्टनरशिप का विवाद है. जबलपुर के गोसलपुर थाने में महेंद्र गोयनका ने लिखित शिकायत दी है. इसमें कहा है कि उनके यार्ड से 10 करोड रुपए के आयरन ओर की डकैती की गई है. शिकायत के अनुसार 2 दिन पहले गोसलपुर के उनके डंपिंग यार्ड से जबरन 50 ट्रक आयरन अयस्क उठा लिया गया. इसके लिए बाकायदा बड़ी जेसीबी मशीन के साथ हथियारबंद लोग यार्ड में पहुंचे और उन्होंने अपने साथ लाए 50 ट्रकों में आयरन ओर भरना शुरू कर दिया. Jabalpur robbery in iron mine

बंधक बनाकर लूट : महेंद्र गोयनका ने शिकायत में लिखा है कि हथियारबंद लोगों ने हमारे सभी लोगों को बंधक बना लिया. जब तक उनके पूरे ट्रक नहीं भरे गए, तब तक हमारा पूरा स्टाफ उनकी कैद में रहा. वहीं, इस मामले में जबलपुर के एडिशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि यह मामला व्यावसायिक विवाद का लग रहा है और इसमें दोनों ही पक्ष पार्टनर हैं. लेकिन शिकायत आई है. इसलिए मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जबलपुर के गोसलपुर इलाके में आयरन ओर की बड़ी खदानें हैं. इन खदानों से बेशकीमती आयरन ओर निकाला जाता है, जिसे विदेश भेजा जाता है. Jabalpur robbery in iron mine

ALSO READ:

आयरन खदानों पर हमेशा विवाद : इसके साथ ही आयरन अयस्क की इन्हीं खदानों में इस तरह के व्यावसायिक विवाद होते रहते हैं. लेकिन इस बार मामला बड़ा है. पुलिस का दखल इस मामले में इसलिए हुआ है, क्योंकि गुंडागर्दी के साथ हथियारों का इस्तेमाल किया गया. इस मामले की जबलपुर पुलिस जांच कर रही है. जबलपुर पुलिस के साथ ही जांच खनिज विभाग को भी करनी चाहिए. क्योंकि यदि यह दावा किया जा रहा है कि 50 ट्रक आयरन ओर जबलपुर से कटनी की ओर ले जाया गया है तो फिर खनिज चौकियां क्या कर रही थीं. Jabalpur robbery in iron mine

Last Updated : Dec 1, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.