ETV Bharat / bharat

MP में हुआ पति का बंटवारा! अब से हफ्ते में दोनों पत्नियों को देने होंगे 3-3 दिन, रविवार खुद की मर्जी का - ग्वालियर कुटुंब न्यायालय

मध्यप्रदेश के ग्वालियर कुटुंब न्यायालय में एक समझौता हुआ, जिसमें कहा गया है कि एक पति की 2 पत्नियां अलग-अलग घर में रहेंगी और पति को हफ्ते के 3-3 दिन दोनों पत्नियों के पास रहना होगा. इसके अलावा पति के पास रविवार का दिन उसकी खुद की मर्जी का रहेगा, उस दिन वो दोनों में से किसी भी पत्नी के साथ रह सकता है.

gwalior unique settlement
पति का बंटवारा!
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:42 AM IST

पति का बंटवारा!

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक पति के बंटवारे का अनोखा मामला सामने आया, जिसमें एक पति को 2 शादियां करना महंगी पड़ गईं, फिलहाल अब मामले में ग्वालियर कुटुंब न्यायालय ने समझौता करवाया है और कहा है कि अब से पति को साप्ताह के 7 दिनों में से 3-3 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहना होगा, इसके अलावा रविवार का दिन वो किस पत्नी के साथ रहना चाहता है, ये उसकी मर्जी है.

ऐसे खुली पति की पोल: दरअसल हरियाणा के एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 2018 में एक ग्वालियर की महिला के साथ शादी की थी, शादी के बाद दोनों पति-पत्नी प्रेम से एक-दूसरे के साथ रह रहे थे, लेकिन साल 2020 में कोरोना काल के समय जब लॉकडाउन लगा तो पति अपनी पत्नी को उसको मायके छोड़ गया. इसके बाद पूरे कोरोना काल में पत्नी मायके में ही रही, इसी दौरान पति की दोस्ती कंपनी में ही काम करने वाली एक महिला के साथ हो गई. धीरे-धीरे प्यार हुआ और युवक ने खुद को कुंवारा बताते हुए अपनी कंपनी की महिला कर्मचारी से शादी कर ली. यहां पत्नी को पूरा कोरोना काल बीत जाने के बाद भी जब पति लेने नहीं आया तो एक दिन वह पति की कंपनी पहुंच गई, जहां उसे सारी बात पता चली.

दोनों पत्नियों से था एक-एक बच्चा: पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने अपने मायके ग्वालियर आकर कुटुंब न्यायालय में मामले की शिकायत की, इसके बाद जब कुटुंब न्यायालय में काउंसलर हरीश दीवान के पास यह मामला पहुंचा तो उन्होंने इस केस में दोनों पत्नियों और पति को बुलाकर काउंसलिंग की. काउंसलर हरीश दीवाने ने बताया कि "लगभग 6 महीने तक केस चलने के बाद जब मेरे पास मामला आया तो मैंने इस केस में पति और उसकी दोनों पत्नियों को बुलाकर काउंसलिंग कर बीच का हल निकाला, क्योंकि युवक का दोनों पत्नियों से एक-एक बच्चा है, इसलिए वे दोनों बार-बार अपने भरण पोषण की बात कह रहीं थीं.

एक नजर इन खबरों पर भी:

  1. पति पत्नी और वो के बीच हुई एक और एंट्री, पूरा मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
  2. पति, पत्नी और वोः पति ने खुद को मारी गोली
  3. अनोखी शादी- स्टेज पर दूल्हा एक दुल्हन दो, पत्नी के सामने पति ने साली संग लिए सात फेरे

3-3 पत्नियों के, एक दिन खुद का: काउंसलर हरीश दीवान के मुताबिक, "ग्वालियर कुटुंब न्यायालय में पति और उसकी दोनों पत्नियों को बुलाकर बैठाकर बातचीत कराई गई, इसमें ये हल निकला कि अब से पति सोमवार से बुधवार तक एक पत्नी के पास रहेगा, वहीं बुधवार से शनिवार तक दूसरी पत्नी के पास रहेगा. इसके अलावा बचा हुआ रविवार वह खुद जिसके पास चाहेगा दोनों पत्नियों में से उसके साथ रह सकता है. इसके साथ ही दोनों पत्नियों और बच्चों का खर्च भी वह (पति) खुद ही उठाएगा और दोनों पत्नियों में आपस में झगड़ा ना हो, इसके लिए दोनों पत्नियों का अलग-अलग फ्लैट हरियाणा में ही दिलाएगा." इसी के साथ दीवान ने ये भी कहा कि "फिलहाल दोनों पत्नियां और पति इस समझौते से बहुत खुश हैं."

पति का बंटवारा!

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक पति के बंटवारे का अनोखा मामला सामने आया, जिसमें एक पति को 2 शादियां करना महंगी पड़ गईं, फिलहाल अब मामले में ग्वालियर कुटुंब न्यायालय ने समझौता करवाया है और कहा है कि अब से पति को साप्ताह के 7 दिनों में से 3-3 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहना होगा, इसके अलावा रविवार का दिन वो किस पत्नी के साथ रहना चाहता है, ये उसकी मर्जी है.

ऐसे खुली पति की पोल: दरअसल हरियाणा के एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 2018 में एक ग्वालियर की महिला के साथ शादी की थी, शादी के बाद दोनों पति-पत्नी प्रेम से एक-दूसरे के साथ रह रहे थे, लेकिन साल 2020 में कोरोना काल के समय जब लॉकडाउन लगा तो पति अपनी पत्नी को उसको मायके छोड़ गया. इसके बाद पूरे कोरोना काल में पत्नी मायके में ही रही, इसी दौरान पति की दोस्ती कंपनी में ही काम करने वाली एक महिला के साथ हो गई. धीरे-धीरे प्यार हुआ और युवक ने खुद को कुंवारा बताते हुए अपनी कंपनी की महिला कर्मचारी से शादी कर ली. यहां पत्नी को पूरा कोरोना काल बीत जाने के बाद भी जब पति लेने नहीं आया तो एक दिन वह पति की कंपनी पहुंच गई, जहां उसे सारी बात पता चली.

दोनों पत्नियों से था एक-एक बच्चा: पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने अपने मायके ग्वालियर आकर कुटुंब न्यायालय में मामले की शिकायत की, इसके बाद जब कुटुंब न्यायालय में काउंसलर हरीश दीवान के पास यह मामला पहुंचा तो उन्होंने इस केस में दोनों पत्नियों और पति को बुलाकर काउंसलिंग की. काउंसलर हरीश दीवाने ने बताया कि "लगभग 6 महीने तक केस चलने के बाद जब मेरे पास मामला आया तो मैंने इस केस में पति और उसकी दोनों पत्नियों को बुलाकर काउंसलिंग कर बीच का हल निकाला, क्योंकि युवक का दोनों पत्नियों से एक-एक बच्चा है, इसलिए वे दोनों बार-बार अपने भरण पोषण की बात कह रहीं थीं.

एक नजर इन खबरों पर भी:

  1. पति पत्नी और वो के बीच हुई एक और एंट्री, पूरा मामला जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
  2. पति, पत्नी और वोः पति ने खुद को मारी गोली
  3. अनोखी शादी- स्टेज पर दूल्हा एक दुल्हन दो, पत्नी के सामने पति ने साली संग लिए सात फेरे

3-3 पत्नियों के, एक दिन खुद का: काउंसलर हरीश दीवान के मुताबिक, "ग्वालियर कुटुंब न्यायालय में पति और उसकी दोनों पत्नियों को बुलाकर बैठाकर बातचीत कराई गई, इसमें ये हल निकला कि अब से पति सोमवार से बुधवार तक एक पत्नी के पास रहेगा, वहीं बुधवार से शनिवार तक दूसरी पत्नी के पास रहेगा. इसके अलावा बचा हुआ रविवार वह खुद जिसके पास चाहेगा दोनों पत्नियों में से उसके साथ रह सकता है. इसके साथ ही दोनों पत्नियों और बच्चों का खर्च भी वह (पति) खुद ही उठाएगा और दोनों पत्नियों में आपस में झगड़ा ना हो, इसके लिए दोनों पत्नियों का अलग-अलग फ्लैट हरियाणा में ही दिलाएगा." इसी के साथ दीवान ने ये भी कहा कि "फिलहाल दोनों पत्नियां और पति इस समझौते से बहुत खुश हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.