ETV Bharat / bharat

MP में टैक्स फ्री ही रहेगी फिल्म 'द केरल स्टोरी', गृह मंत्री ने कहा-भ्रमित होने की जरूरत नहीं

मध्यप्रदेश में फिल्म 'द केरल स्टोरी' टैक्स फ्री ही रहेगी. बुधवार को सोशल मीडिया पर सरकार के आदेश वापसी की खबरों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी. ऐसा कोई भी आदेश सरकार ने जारी नहीं किया. किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 10, 2023, 6:47 PM IST

Updated : May 11, 2023, 12:30 PM IST

द केरल स्टोरी फिल्म अब टैक्स फ्री नहीं

भोपाल। राजनीतिक विवादों में घिरी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर रखा है. लेकिन बुधवार को खबर फैली कि अब टैक्स फ्री किए जाने के अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया गया है. लेकिन सरकार ने साफ किया है कि फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी. उधर, फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी दीवानगी देखी जा रही है. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाएं और युवतियां बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने पहुंच रही हैं.

  • फिल्म 'द केरला स्टोरी' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री है और रहेगी।

    सोशल मीडिया में फिल्म के टैक्स फ्री नहीं होने की वायरल खबर निराधार है।#TheKeralaStory #TheKeralaStoryMovie pic.twitter.com/hpLcbx6S5j

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री ने दी चेतावनी : 'द केरल स्टोरी' को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म को टैक्स फ्री करने स्वयं मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. ऐसा कोई भी आदेश सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. यह एक भ्रम की स्थिति है. इससे किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. भोपाल में टॉकीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीज ने टैक्स वसूल करने की बात कही है, इस पर उन्होंने कहा कि यदि किसी को ऐसी कोई टिकट मिलती है जिसमें टैक्स वसूल किया जा रहा है तो वह मुझे व्हाट्सएप करें. उसके खिलाफ पर कार्रवाई की जाएगी.

बुरहानपुर में फिल्म की धूम: द केरल स्टोरी वाकई बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एमपी के बुरहानपुर जिले के ये दो वीडियो देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं. देखिए सिनेमा हाल तक पहुंचने के लिए दर्शकों में फिल्म को लेकर कैसी दीवानगी है. हालांकि फिल्म को लेकर सियासत जारी है.तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन है. यूपी जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है, लेकिन खास बात ये है कि युवतियों और महिलाओं में फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है. बुरहानपुर के गुरु सिख मॉल मल्टी फ्लेक्स पर चल रही फिल्म की तस्वीर देखिए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां फिल्म देखने पहुंची हैं.

6 मई को हुई थी टैक्स फ्री की घोषणा: बता दें 6 मई को मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कहा था कि मध्यप्रदेश में इस फिल्म पर सरकार टैक्स नहीं लेगी. सीएम ने कहा था कि आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' मध्य प्रदेश में सभी देखें और इसके लिए सरकार किसी पर भी मनोरंजन टैक्स का बोझा नहीं डालेगी, बल्की इसे टैक्स फ्री करेगी. बता दें कि भाजपा नेता राहुल कोठारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए इस फिल्म को टैक्स फ्री की जाने की मांग की थी.

द केरला स्टोरी पर एमपी में सियासी घमासान: द केरल स्टोरी को लेकर एमपी में भी खूब सियासी घमासान मचा. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म के जरिए बीजेपी और शिवराज सरकार पर हमला बोला था. दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म की कहानी को झूठा करार दिया था. बीजेपी पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जब पूरी सरकार फिल्म के प्रमोशन में लग जाती है तो उसका राजनीतिक मकसद भी दिखाई देने लगता है. इसी फिल्म पर पश्चिम बंगाल में लगाए गए बैन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ममता बैनर्जी पर हमला बोला था.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज बोले आतंक, लव-जिहाद के षड्यंत्र का डिजायन समझें लोग
  2. The Kerala Story: रामेश्वर शर्मा और साध्वी प्रज्ञा ने देखी फिल्म, बोलीं- कांग्रेस ने हमेशा विद्रोहियों का दिया साथ
  3. 'द केरल स्टोरी' देखने गए सांसद राकेश सिंह बोले 'लव जिहाद बड़ी समस्या, जागरूकता ही समाधान'

द केरला स्टोरी कहां टैक्स फ्री, कहां बैन: द केरल स्टोरी फिल्म पर छिड़े विवाद के बाद इसे बैन करने और टैक्स फ्री करने को लेकर अलग-अलग सरकारों का अलग स्टैंड है. बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. जिसमें यूपी खास हैं. जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू जैसे राज्यों में फिल्म पर बैन है. वहीं एमपी सरकार ने चार दिन में ही टैक्स फ्री का फैसला बदल दिया है, अब एमपी में द केरल स्टोरी पर टैक्स लगेगा.

द केरल स्टोरी फिल्म अब टैक्स फ्री नहीं

भोपाल। राजनीतिक विवादों में घिरी फिल्म 'द केरला स्टोरी' को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर रखा है. लेकिन बुधवार को खबर फैली कि अब टैक्स फ्री किए जाने के अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया गया है. लेकिन सरकार ने साफ किया है कि फिल्म टैक्स फ्री ही रहेगी. उधर, फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी दीवानगी देखी जा रही है. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाएं और युवतियां बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखने पहुंच रही हैं.

  • फिल्म 'द केरला स्टोरी' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री है और रहेगी।

    सोशल मीडिया में फिल्म के टैक्स फ्री नहीं होने की वायरल खबर निराधार है।#TheKeralaStory #TheKeralaStoryMovie pic.twitter.com/hpLcbx6S5j

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गृह मंत्री ने दी चेतावनी : 'द केरल स्टोरी' को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म को टैक्स फ्री करने स्वयं मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी. ऐसा कोई भी आदेश सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. यह एक भ्रम की स्थिति है. इससे किसी को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है. भोपाल में टॉकीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीज ने टैक्स वसूल करने की बात कही है, इस पर उन्होंने कहा कि यदि किसी को ऐसी कोई टिकट मिलती है जिसमें टैक्स वसूल किया जा रहा है तो वह मुझे व्हाट्सएप करें. उसके खिलाफ पर कार्रवाई की जाएगी.

बुरहानपुर में फिल्म की धूम: द केरल स्टोरी वाकई बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एमपी के बुरहानपुर जिले के ये दो वीडियो देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं. देखिए सिनेमा हाल तक पहुंचने के लिए दर्शकों में फिल्म को लेकर कैसी दीवानगी है. हालांकि फिल्म को लेकर सियासत जारी है.तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन है. यूपी जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है, लेकिन खास बात ये है कि युवतियों और महिलाओं में फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है. बुरहानपुर के गुरु सिख मॉल मल्टी फ्लेक्स पर चल रही फिल्म की तस्वीर देखिए, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां फिल्म देखने पहुंची हैं.

6 मई को हुई थी टैक्स फ्री की घोषणा: बता दें 6 मई को मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कहा था कि मध्यप्रदेश में इस फिल्म पर सरकार टैक्स नहीं लेगी. सीएम ने कहा था कि आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' मध्य प्रदेश में सभी देखें और इसके लिए सरकार किसी पर भी मनोरंजन टैक्स का बोझा नहीं डालेगी, बल्की इसे टैक्स फ्री करेगी. बता दें कि भाजपा नेता राहुल कोठारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए इस फिल्म को टैक्स फ्री की जाने की मांग की थी.

द केरला स्टोरी पर एमपी में सियासी घमासान: द केरल स्टोरी को लेकर एमपी में भी खूब सियासी घमासान मचा. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म के जरिए बीजेपी और शिवराज सरकार पर हमला बोला था. दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म की कहानी को झूठा करार दिया था. बीजेपी पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि जब पूरी सरकार फिल्म के प्रमोशन में लग जाती है तो उसका राजनीतिक मकसद भी दिखाई देने लगता है. इसी फिल्म पर पश्चिम बंगाल में लगाए गए बैन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ममता बैनर्जी पर हमला बोला था.

  • कुछ खबरें यहां पढ़ें
  1. MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज बोले आतंक, लव-जिहाद के षड्यंत्र का डिजायन समझें लोग
  2. The Kerala Story: रामेश्वर शर्मा और साध्वी प्रज्ञा ने देखी फिल्म, बोलीं- कांग्रेस ने हमेशा विद्रोहियों का दिया साथ
  3. 'द केरल स्टोरी' देखने गए सांसद राकेश सिंह बोले 'लव जिहाद बड़ी समस्या, जागरूकता ही समाधान'

द केरला स्टोरी कहां टैक्स फ्री, कहां बैन: द केरल स्टोरी फिल्म पर छिड़े विवाद के बाद इसे बैन करने और टैक्स फ्री करने को लेकर अलग-अलग सरकारों का अलग स्टैंड है. बीजेपी शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. जिसमें यूपी खास हैं. जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू जैसे राज्यों में फिल्म पर बैन है. वहीं एमपी सरकार ने चार दिन में ही टैक्स फ्री का फैसला बदल दिया है, अब एमपी में द केरल स्टोरी पर टैक्स लगेगा.

Last Updated : May 11, 2023, 12:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.