ETV Bharat / bharat

छिंदवाड़ा में कमलनाथ से ज्यादा BJP प्रत्याशी ने लुटाए पैसे, जानिए 7 सीटों पर उम्मीदवारों ने कितना किया खर्च - कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 1 चरण में मतदान संपन्न हो चुका है. अभी नतीजे आने बाकी है. हार-जीत का फैसला तो 3 दिसंबर को होगा, लेकिन चुनाव में खर्च के मामले में छिंदवाड़ा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने कमलनाथ को पीछे छोड़ दिया है. छिंदवाड़ा से महेंद्र राय की इस रिपोर्ट में जानिए छिंदवाड़ा की 7 सीटों पर किस प्रत्याशी ने कितना किया खर्च.

MP ELECTION 2023
खर्च पर प्रहार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 10:04 PM IST

छिंदवाड़ा। एमपी की सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने खर्च के मामले में कमलनाथ को मात दे दी है. चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने 1072331 रुपए खर्च किए हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू ने खर्चे में बाजी मारते हुए 14 लाख 43224 खर्च किए हैं. छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा में कुल 78 प्रत्याशी थे, जिन्होंने दो करोड़ 34 लाख रुपए खर्च किए हैं.

खर्च के मामले में किस पार्टी के प्रत्याशी ने मारी बाजी देखिए आंकड़े: छिंदवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ ने 1072331 रुपए खर्च किए तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू ने 1443224 खर्च करके कमलनाथ से बाजी मारी है. अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के कमलेश शाह ने 83236 खर्च किए तो वहीं मोनिका शाह बट्टी ने 15 लाख 8540 का हिसाब दिया है. चौरई विधानसभा में कांग्रेस के चौधरी सुजीत सिंह ने 1213941 रुपए तो भारतीय जनता पार्टी के लखन कुमार वर्मा ने 1635031 रुपए खर्च किए हैं.

MP Election 2023
कमलनाथ

पांढुर्णा में कांग्रेस की निलेश ऊइके ने 18 लाख 91 हजार 17 रुपए तो प्रकाश ऊइके ने 743461 रुपए खर्च किए. सौसर विधानसभा में कांग्रेस के विजय चौरे ने 858276 तो नानाभाऊ मोहोड़ ने 862743 का हिसाब दिया है. परासिया में कांग्रेस के सोहन वाल्मीक ने 1132609 रुपए तो बीजेपी की ज्योति डेहरिया ने 996470 खर्च किए. इसी प्रकार जुन्नारदेव में कांग्रेस की सुनील ऊइके ने 1731538 तो नत्थन शाह ने 918472 रुपए खर्च करने का हिसाब दिया है.

पंडाल कुर्सियां और कार्यकर्ताओं को देने वाला नाश्ता भी खर्च में जुड़ा: विधानसभा चुनाव में हर एक प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख रुपए तय की गई है. नामांकन प्रक्रिया के बाद 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया तक प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब जोड़ा गया है. छिंदवाड़ा जिले के सातों विधानसभा की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशी की तुलना में कांग्रेस प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा चुनाव में पैसे खर्च किए हैं. चुनाव खर्चे पर नजर रखने के लिए समितियां का गठन किया गया था. गांव से लेकर शहर तक 24 घंटे प्रत्याशियों पर नजर रखी जा रही थी.

सभाओं में आने वाली भीड़ से लेकर लगने वाले पंडाल गाड़ियों और वहां लगाई गई कुर्सियों की भी गणना की जा रही थी. आयोग के निर्देश के तहत पानी से लेकर कार्यकर्ताओं को बंटने वाला नाश्ता के भी रेट निर्धारित किए गए थे.

MP Election 2023
मंच पर अमित शाह के साथ बीजेपी प्रत्याशी

यहां पढ़ें...

सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों से ज्यादा कांग्रेस ने किया खर्च: छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों में ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशियों ने खर्च किया है. कांग्रेस के सातों प्रत्याशियों ने कुल मिलाकर 8648048 रुपए खर्च किए हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने 8184941 रुपए खर्च किए हैं. इनके अलावा 64 निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुल 6634522 रुपए खर्च किए हैं. विधानसभा के सातों विधानसभा के 78 प्रत्याशियों ने कुल 2 करोड़ 34 लाख 67541 रुपए खर्च किए हैं.

छिंदवाड़ा। एमपी की सबसे हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने खर्च के मामले में कमलनाथ को मात दे दी है. चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकता है. छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ ने 1072331 रुपए खर्च किए हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू ने खर्चे में बाजी मारते हुए 14 लाख 43224 खर्च किए हैं. छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा में कुल 78 प्रत्याशी थे, जिन्होंने दो करोड़ 34 लाख रुपए खर्च किए हैं.

खर्च के मामले में किस पार्टी के प्रत्याशी ने मारी बाजी देखिए आंकड़े: छिंदवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी कमलनाथ ने 1072331 रुपए खर्च किए तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के विवेक बंटी साहू ने 1443224 खर्च करके कमलनाथ से बाजी मारी है. अमरवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस के कमलेश शाह ने 83236 खर्च किए तो वहीं मोनिका शाह बट्टी ने 15 लाख 8540 का हिसाब दिया है. चौरई विधानसभा में कांग्रेस के चौधरी सुजीत सिंह ने 1213941 रुपए तो भारतीय जनता पार्टी के लखन कुमार वर्मा ने 1635031 रुपए खर्च किए हैं.

MP Election 2023
कमलनाथ

पांढुर्णा में कांग्रेस की निलेश ऊइके ने 18 लाख 91 हजार 17 रुपए तो प्रकाश ऊइके ने 743461 रुपए खर्च किए. सौसर विधानसभा में कांग्रेस के विजय चौरे ने 858276 तो नानाभाऊ मोहोड़ ने 862743 का हिसाब दिया है. परासिया में कांग्रेस के सोहन वाल्मीक ने 1132609 रुपए तो बीजेपी की ज्योति डेहरिया ने 996470 खर्च किए. इसी प्रकार जुन्नारदेव में कांग्रेस की सुनील ऊइके ने 1731538 तो नत्थन शाह ने 918472 रुपए खर्च करने का हिसाब दिया है.

पंडाल कुर्सियां और कार्यकर्ताओं को देने वाला नाश्ता भी खर्च में जुड़ा: विधानसभा चुनाव में हर एक प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख रुपए तय की गई है. नामांकन प्रक्रिया के बाद 17 नवंबर को मतदान प्रक्रिया तक प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब जोड़ा गया है. छिंदवाड़ा जिले के सातों विधानसभा की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशी की तुलना में कांग्रेस प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा चुनाव में पैसे खर्च किए हैं. चुनाव खर्चे पर नजर रखने के लिए समितियां का गठन किया गया था. गांव से लेकर शहर तक 24 घंटे प्रत्याशियों पर नजर रखी जा रही थी.

सभाओं में आने वाली भीड़ से लेकर लगने वाले पंडाल गाड़ियों और वहां लगाई गई कुर्सियों की भी गणना की जा रही थी. आयोग के निर्देश के तहत पानी से लेकर कार्यकर्ताओं को बंटने वाला नाश्ता के भी रेट निर्धारित किए गए थे.

MP Election 2023
मंच पर अमित शाह के साथ बीजेपी प्रत्याशी

यहां पढ़ें...

सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों से ज्यादा कांग्रेस ने किया खर्च: छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों में ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशियों ने खर्च किया है. कांग्रेस के सातों प्रत्याशियों ने कुल मिलाकर 8648048 रुपए खर्च किए हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने 8184941 रुपए खर्च किए हैं. इनके अलावा 64 निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुल 6634522 रुपए खर्च किए हैं. विधानसभा के सातों विधानसभा के 78 प्रत्याशियों ने कुल 2 करोड़ 34 लाख 67541 रुपए खर्च किए हैं.

Last Updated : Nov 21, 2023, 10:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.