ऋषिकेश: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तरीख का ऐलान होते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार 9 अक्टूबर रात को उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. रात में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गंगा घाट के किनारे परमार्थ निकतेन आश्रम में रुकेगें. बताया जा रहा है कि रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जीत के लिए यहां एक बड़ा अनुष्ठान भी किया जाएगा.
ऋषिकेश पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी चुनावों की घोषणा होती है तो वो देवभूमि में जरूर आते है और यहां पर साधु-संतों का आशीर्वाद लेते है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैसे मीडिया से दूरी ही बनाई रखी है. उनके कार्यक्रम को लेकर मीडिया को ज्यादा जानकारियां नहीं दी जा रही है.
वहीं, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड को महत्ता देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव प्रचार के लिए भी आमंत्रित किया.
बता दें कि आज 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीकों का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश में नंवबर को एक ही चरण में मतदान होना है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले आज रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में विशेष अनुष्ठान करेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस कार्यक्रम की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.