ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी को धमकी देने के मामले में संदिग्ध व्यक्ति नागदा से गिरफ्तार, इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंपा

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इंदौर में मिली धमकी मामले में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अब इंदौर क्राइम ब्रांच मामले की जांच पड़ताल के लिए संदिग्ध व्यक्ति को अपने साथ ले गई.

threatening letter to rahul gandhi
संदिग्ध व्यक्ति नागदा उज्जैन से गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:55 PM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम धमकी भरा पत्र मिला था. पुलिस ने इस मामले में जिले के नागदा से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उज्जैन एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मामले की पुष्टि की है. उज्जैन पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को इंदौर में जांच टीम के हवाले कर दिया. संदिग्ध व्यक्ति का नाम दया सिंह उर्फ प्यारे सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नागदा के एक रेस्टोरेंट से खाना खाते व्यक्ति को पकड़ा है. उक्त व्यक्ति के बारे में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है.

संदिग्ध व्यक्ति नागदा उज्जैन से गिरफ्तार

Bharat Jodo Yatra MP: राहुल को मिली धमकी से डरे कांग्रेस नेता, सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

होटल में खाना खाते समय गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार, अब इंदौर क्राइम ब्रांच नागदा आकर उक्त व्यक्ति कि शिनाख्त करेगी कि वह आरोपी है या नहीं. नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि ''इंदौर क्राइम ब्रांच ने उन्हें एक फोटो भेजा था और सूचना दी थी कि राहुल गांधी को धमकी देने वाले आरोपी का हुलिया यह है. फोटो के आधार पर नागदा पुलिस पिछले कुछ दिनों से उसे तलाश कर रही थी. गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त हूलिये का व्यक्ति नागदा में बाईपास पर एक होटल में खाना खा रहा है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई. इस व्यक्ति का नाम दया सिंह पिता भगवान सिंह हावड़ा अरोड़ा जाति सिख है. व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर पता उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है, इंदौर क्राइम ब्रांच ने जो नाम बताया था वही नाम वह व्यक्ति अपना बता रहा है".

संदिग्ध व्यक्ति नागदा उज्जैन से गिरफ्तार

मिठाई की दुकान पर कोरियर के माध्यम से पुहंचा था खत: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई की दुकान पर कोरियर के माध्यम से एक खत पहुंचा था. इस खत को पढ़कर दुकान संचालक के होश उड़ गए. इसमें कहा गया था कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर आ रही है, उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दुकान संचालक ने पूरे मामले की जानकारी जूनी इंदौर पुलिस को दी. पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू करते हुए दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.

राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र

पत्र में ये जिक्र किया था: मिठाई कारोबारी को कोरियर के माध्यम से जो खत आया था, उसमें दुकान का नाम श्री गुजरात स्वीट्स बंगाली स्वीट्स, सपना संगीता रोड टावर चौराहा लिखा था. साथ ही पिन कोड का जिक्र था. खत में लिखा है 'सतगुरु प्रसादी संत शरण जो जन पर सो जन उदरहार संत की निंदा नानक बहूर बहूर अवतार'. साथ ही लिखा था कि 28 नवंबर 2022 को बम विस्फोट से पूरा इंदौर दहल उठेगा. राजबाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा. साथ ही ज्ञान सिंह नामक एक व्यक्ति का नंबर लिखा था. जिसमें ज्ञान सिंह लिखा होने के साथ ही चार नंबर 7693029033, 9872661714, 9425624110 ,97857241 09 का जिक्र भी था. वहीं भेजने वाले में फ्रॉम, चेतक कश्यप विधायक भारतीय जनता पार्टी रतलाम शहर निवास स्टेशन रोड रतलाम मध्य प्रदेश का जिक्र किया था.

उज्जैन। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश से पहले राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम धमकी भरा पत्र मिला था. पुलिस ने इस मामले में जिले के नागदा से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उज्जैन एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मामले की पुष्टि की है. उज्जैन पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को इंदौर में जांच टीम के हवाले कर दिया. संदिग्ध व्यक्ति का नाम दया सिंह उर्फ प्यारे सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नागदा के एक रेस्टोरेंट से खाना खाते व्यक्ति को पकड़ा है. उक्त व्यक्ति के बारे में पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है.

संदिग्ध व्यक्ति नागदा उज्जैन से गिरफ्तार

Bharat Jodo Yatra MP: राहुल को मिली धमकी से डरे कांग्रेस नेता, सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

होटल में खाना खाते समय गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार, अब इंदौर क्राइम ब्रांच नागदा आकर उक्त व्यक्ति कि शिनाख्त करेगी कि वह आरोपी है या नहीं. नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि ''इंदौर क्राइम ब्रांच ने उन्हें एक फोटो भेजा था और सूचना दी थी कि राहुल गांधी को धमकी देने वाले आरोपी का हुलिया यह है. फोटो के आधार पर नागदा पुलिस पिछले कुछ दिनों से उसे तलाश कर रही थी. गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त हूलिये का व्यक्ति नागदा में बाईपास पर एक होटल में खाना खा रहा है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई. इस व्यक्ति का नाम दया सिंह पिता भगवान सिंह हावड़ा अरोड़ा जाति सिख है. व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर पता उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है, इंदौर क्राइम ब्रांच ने जो नाम बताया था वही नाम वह व्यक्ति अपना बता रहा है".

संदिग्ध व्यक्ति नागदा उज्जैन से गिरफ्तार

मिठाई की दुकान पर कोरियर के माध्यम से पुहंचा था खत: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद एक मिठाई की दुकान पर कोरियर के माध्यम से एक खत पहुंचा था. इस खत को पढ़कर दुकान संचालक के होश उड़ गए. इसमें कहा गया था कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इंदौर आ रही है, उसे बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद दुकान संचालक ने पूरे मामले की जानकारी जूनी इंदौर पुलिस को दी. पुलिस ने जांच- पड़ताल शुरू करते हुए दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.

राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र

पत्र में ये जिक्र किया था: मिठाई कारोबारी को कोरियर के माध्यम से जो खत आया था, उसमें दुकान का नाम श्री गुजरात स्वीट्स बंगाली स्वीट्स, सपना संगीता रोड टावर चौराहा लिखा था. साथ ही पिन कोड का जिक्र था. खत में लिखा है 'सतगुरु प्रसादी संत शरण जो जन पर सो जन उदरहार संत की निंदा नानक बहूर बहूर अवतार'. साथ ही लिखा था कि 28 नवंबर 2022 को बम विस्फोट से पूरा इंदौर दहल उठेगा. राजबाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा. साथ ही ज्ञान सिंह नामक एक व्यक्ति का नंबर लिखा था. जिसमें ज्ञान सिंह लिखा होने के साथ ही चार नंबर 7693029033, 9872661714, 9425624110 ,97857241 09 का जिक्र भी था. वहीं भेजने वाले में फ्रॉम, चेतक कश्यप विधायक भारतीय जनता पार्टी रतलाम शहर निवास स्टेशन रोड रतलाम मध्य प्रदेश का जिक्र किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.