ETV Bharat / bharat

MP: बड़वानी में चूल्हे के अंगार से झोपड़ी में लगी आग, माता-पिता के सामने जिंदा जले 3 मासूम - बड़वानी में झोपड़ी में लगी आग

मध्य प्रदेश के बड़वानी में सोमवार को दर्दनाक हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, पाटी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बोरकुण्ड में एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. हादसे में घर के अंदर मौजूद 3 बच्चों की जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में बने चूल्हे के अंगार से आग लगी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

hut fire in barwani
बड़वानी में 3 बच्चों की जलकर मौत
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 10:05 PM IST

बड़वानी (भाषा-पीटीआई)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थानांतर्गत बोरकुंड ग्राम में हुई और इस घटना में चार बकरियां और एक बैल भी जल गये. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान तीन सगे भाइयों मुकेश (10), राकेश (8) और आकेश (6) के रूप में की गई है.

  • जिले के विकासखंड पाटी के ग्राम बोरकुण्ड में आज सुबह हुई आग लगने की घटना पर जिला प्रशासन ने 3 बच्चों की मृत्यु होने से RBC 6(4) के तहत 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा घर में रखा हुआ सामान जलने पर 1 लाख 91 हजार रुपए की राहत राशि स्वीकृत की। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP

    — Collector Barwani , MP (@CollectrBarwani) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

माता-पिता के सामने जल गए बच्चे: पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि ''बड़वानी जिले में सोमवार को झोपड़ी में आग लगने से 6 से 10 साल की उम्र के तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर के पास कुआं खोद रहे थे. धुएं का गुबार उठता देख माता-पिता झोपड़ी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी झोपड़ी आग की लपटों से घिर चुकी थी.'' गहलोत ने बताया कि ''माता-पिता ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई.'' उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी.

Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

परिवार को 12 लाख का आर्थिक सहायता: वहीं, बड़वानी कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने मृतकों के परिजनों को कुल 12 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की है. कलेक्टर राहुल हरिदास ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि ''जिले के विकासखंड पाटी के ग्राम बोरकुण्ड में आग लगने की घटना पर जिला प्रशासन ने 3 बच्चों की मृत्यु होने से RBC 6(4) के तहत 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा घर में रखा हुआ सामान जलने पर 1 लाख 91 हजार रुपए की राहत राशि स्वीकृत की है.''

(भाषा-पीटीआई)

बड़वानी (भाषा-पीटीआई)। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. एक झोपड़ी में आग लगने से तीन सगे भाइयों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि यह घटना मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थानांतर्गत बोरकुंड ग्राम में हुई और इस घटना में चार बकरियां और एक बैल भी जल गये. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान तीन सगे भाइयों मुकेश (10), राकेश (8) और आकेश (6) के रूप में की गई है.

  • जिले के विकासखंड पाटी के ग्राम बोरकुण्ड में आज सुबह हुई आग लगने की घटना पर जिला प्रशासन ने 3 बच्चों की मृत्यु होने से RBC 6(4) के तहत 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा घर में रखा हुआ सामान जलने पर 1 लाख 91 हजार रुपए की राहत राशि स्वीकृत की। @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP

    — Collector Barwani , MP (@CollectrBarwani) April 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

माता-पिता के सामने जल गए बच्चे: पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि ''बड़वानी जिले में सोमवार को झोपड़ी में आग लगने से 6 से 10 साल की उम्र के तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे के वक्त बच्चों के माता-पिता घर के पास कुआं खोद रहे थे. धुएं का गुबार उठता देख माता-पिता झोपड़ी के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी झोपड़ी आग की लपटों से घिर चुकी थी.'' गहलोत ने बताया कि ''माता-पिता ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और तीनों बच्चों की झुलसकर मौत हो गई.'' उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगी होगी.

Also Read: संबंधित इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

परिवार को 12 लाख का आर्थिक सहायता: वहीं, बड़वानी कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने मृतकों के परिजनों को कुल 12 लाख रूपये की सहायता राशि की घोषणा की है. कलेक्टर राहुल हरिदास ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि ''जिले के विकासखंड पाटी के ग्राम बोरकुण्ड में आग लगने की घटना पर जिला प्रशासन ने 3 बच्चों की मृत्यु होने से RBC 6(4) के तहत 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा घर में रखा हुआ सामान जलने पर 1 लाख 91 हजार रुपए की राहत राशि स्वीकृत की है.''

(भाषा-पीटीआई)

Last Updated : Apr 10, 2023, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.