भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कल सूरज की पहली किरण के साथ मतदान शुरू होगा. प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 2533 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला करने वोट डालेंगे. इसके लिए विधानसभा की 230 सीटों के 64 हजार 523 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रदेश में 17 हजार संवदेनशील पोलिंग बूथ हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, आधे पोलिंग बूथ की वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जाएगी.
मतदान की शुरूआत साढ़े 5 बजे मॉकपोल से होगी. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने 50 वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में सबसे ज्यादा 38 उम्मीदवार प्रदेश की अटेर विधानसभा में हैं. यहां आयोग तीन ईवीएम मशीन लगाएगा. जबकि, सबसे कम उम्मीदवार व्यौहारी और अनूपपुर में हैं. इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी मैदान में हैं.
प्रदेश के 35000 केन्द्र पर कैमरे की नजर में: इस बार विधानसभा में 50 फीसदी से अधिकार मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग होगी. पिछले चुनाव में सिर्फ 10 फीसदी मतदान केन्द्रों पर ही वेबकॉस्टिंग हुई थी, लेकिन इस बार 35 हजार वेबकॉस्टिंग हो रही है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन कहते हैं कि इस बार मतदान की हर हरकत कैमरे में कैद होगी, इसलिए मतदाता खुलकर वोट करें. मतदान शुरू होने के 90 मिनिट पहले मॉक पोल होगा. इसके बाद मतदान शुरू होगा.
चुनावी मैदान में 2533 प्रत्याशी, एक ट्रांसजेंडर: इस बार विधानसभा चुनाव में कुल 2533 प्रत्याशी अपनी चुनावी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. इसमें बीजेपी-कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी ने 181 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. आम आदमी पार्टी ने 66, सपा के 71 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि, निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 1166 है. इस बार विधानसभा चुनाव में एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी चुनाव में उतरी हैं. आम आदमी पार्टी ने छतरपुर की बड़ामलहरा सीट से चंदा दीदी को टिकट दिया है.
22 लाख मतदात पहली बार करेंगे वोट: विधानसभा चुनाव में इस बार युवा और महिला मतदाताओं को गेम चेंजर माना जा रहा है। 18 से 19 साल का 22 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेगा। प्रदेश में 20 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 86 लाख है। जबकि प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख है। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1373 है। 75 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट यानी कर्मचारी हैं।