ETV Bharat / bharat

Mother Threw Four Children into Canal : महिला चार बच्चों के साथ नहर में कूदी, बच्चों की मौत

तेलंगाना में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने चार बच्चों के साथ नहर में कूद गई. उसकी जान तो बच गई, लेकिन चारों बच्चों की मौत हो गई (Mother Threw Four Children into Canal).

Mother Threw Four Children into Canal
महिला चार बच्चों के साथ नहर में कूदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 9:14 PM IST

नगरकुर्नूल (तेलंगाना) : पारिवारिक कलह के चलते एक मां अपने चार बच्चों के साथ नहर में कूद गई. यह दिल दहला देने वाली घटना नगरकुर्नूल जिले के बिजिनेपल्ली मंडल के मंगनूर में हुई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सरवंदा और ललिता प्रेमा ने नगर कुरनूल के बिजिनेपल्ली जिले के मंगनूर गांव में शादी की थी. उनकी तीन बेटियां महालक्ष्मी (5), चरित्रा (4), मंजुला (3) और एक बेटा मार्कंडेय (7 महीने) थे.

हालांकि कुछ समय पहले उनकी जिंदगी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई. वे हर समय झगड़ते रहते थे. हर दिन इसी स्थिति का सामना करते हुए, ललिता अपने चार बच्चों को लेकर शनिवार सुबह बिजनेपल्ली पुलिस स्टेशन गई. फिर वहां वह पुलिस स्टेशन के पास स्थित केएलआई नहर के पास गई.

चार बच्चों समेत नहर में कूदी : ललिता प्रेमा अपने चारों बच्चों के साथ नहर में कूद गई. स्थानीय लोगों ने उसे कूदते हुए देखा तो तुरंत उसे बचा लिया और सुरक्षित बाहर निकल लाए, लेकिन चारों बच्चे डूब गए. तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, उनके शव उतराने लगे. सात माह के बेटे की तलाश करने पर शव मिला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. महिला ने ये कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

नगरकुर्नूल (तेलंगाना) : पारिवारिक कलह के चलते एक मां अपने चार बच्चों के साथ नहर में कूद गई. यह दिल दहला देने वाली घटना नगरकुर्नूल जिले के बिजिनेपल्ली मंडल के मंगनूर में हुई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सरवंदा और ललिता प्रेमा ने नगर कुरनूल के बिजिनेपल्ली जिले के मंगनूर गांव में शादी की थी. उनकी तीन बेटियां महालक्ष्मी (5), चरित्रा (4), मंजुला (3) और एक बेटा मार्कंडेय (7 महीने) थे.

हालांकि कुछ समय पहले उनकी जिंदगी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई. वे हर समय झगड़ते रहते थे. हर दिन इसी स्थिति का सामना करते हुए, ललिता अपने चार बच्चों को लेकर शनिवार सुबह बिजनेपल्ली पुलिस स्टेशन गई. फिर वहां वह पुलिस स्टेशन के पास स्थित केएलआई नहर के पास गई.

चार बच्चों समेत नहर में कूदी : ललिता प्रेमा अपने चारों बच्चों के साथ नहर में कूद गई. स्थानीय लोगों ने उसे कूदते हुए देखा तो तुरंत उसे बचा लिया और सुरक्षित बाहर निकल लाए, लेकिन चारों बच्चे डूब गए. तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, उनके शव उतराने लगे. सात माह के बेटे की तलाश करने पर शव मिला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. महिला ने ये कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.