मेरठः शहर का एक मार्मिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग मां बेटे की लाश ठेले पर रखकर आर्थिक मदद मांगने पुलिस चौकी पहुंची. वहां मौजूद चौकी इंचार्ज ने चंदा कर शव का अंतिम संस्कार कराया.
वीडियो मेरठ शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक तेजगढ़ी चौराहे का बताया जा रहा है. यहां पर मंगलवार को एक बेबस मां अपने जवान बेटे की लाश को ठेले पर रखकर उसके अंतिम संस्कार के लिए राह चलते लोगो से पैसे मांगती रही. इस दौरान किसी का भी दिल नहीं पसीजा. अंत में बुजुर्ग मां अपने छोटे बेटे के साथ पुलिस चौकी पहुंची. वहां मौजूद चौकी इंचार्ज अमित मलिक से बुजुर्ग मां ने आर्थिक मदद मांगी. वहीं, कुछ अन्य लोगों से भी सहयोग को कहा. दारोगा ने चंदा जुटवाकर अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता दी.
बताया गया कि मृतक मूलरूप से इटावा का रहने वाला था. उसका नाम राजू था, उसकी मां को सूचना मिली थी कि तेजगढ़ी चौराहे पर उसकी लाश सड़क किनारे पड़ी हुई है. इसके बाद बूढ़ी मां वहां पहुंची थी. बुजुर्ग महिला का कहना है कि राजू सोमवार शाम को अचानक घर से चला गया था और मंगलवार को उसका शव मिला. राजू मजदूरी करता था. राजू का परिवार मजदूरी करने के लिए गांव से मेरठ में आकर रह रहा था.
इस बारे में थाना मेडिकल के प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि चौकी इंचार्ज अमित मलिक ने बुजुर्ग से कहा कि उनके बेटे का अंतिम संस्कार वह करा देंगे. इसके बाद नजदीक के शमशान घाट में राजू का चौकी इंचार्ज ने कुछ अन्य लोगों की मदद से अंतिम संस्कार करा दिया.
ये भी पढ़ेंः विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू से भाला गायब, हाथ में पकड़ा दिया डंडा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
ये भी पढ़ेंः मेरठ में अवैध संबंध में बेटा बना रोड़ा तो पिता ने सुपारी देकर मरवा डाला, गिरफ्तार