बेंगलुरु : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले (Kalaburagi district) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी एक साल की बच्ची सहित अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी.
इनमें से तीन की मौत हो गई और एक लड़की को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. मृतकों की पहचान लक्ष्मी (28) और उनके छोटे बच्चों गौरम्मा (6) और सावित्री (1) के रूप में हुई है, जबकि ईश्वरी (4) को स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
लक्ष्मी अपने पति और बच्चों के साथ कलबुर्गी के अलंदा तालुक के मद्याला गांव (Madyala village) में रहती हैं. बताया जा रहा है कि तीन लड़कियों को जन्म देने के कारण, उसे हर रोज उसके पति और ससुराल वालों द्वारा परेशान किया जाता था. इसी वजह से उसे यह कड़ा फैसला लेना पड़ा.
पढ़ें - गूगल पर सर्च करती रही- बेटी को कैसे मारें, पानी की टंकी में मिला बच्ची का शव, मां गिरफ्तार
वह गांव के बाहरी इलाके में स्थित कुएं में कूद गई. फिहाल निंबरगा पुलिस (Nimbarga police) ने घटनास्थल का दौरा कर घटना को लेकर मामला दर्ज किया है.