बेंगलुरु: फुटपाथ पर खुले पड़े तार की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत के मामले में बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेस्काम) के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. दो वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
रविवार तड़के फुटपाथ पर टूटे बिजली के तार पर पैर पड़ने से जावा सौंदर्या (23) और उनकी नौ महीने की बेटी लीला की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना को लेकर व्हाइटफील्ड थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए बिजली मंत्री केजे जॉर्ज ने बिजली विभाग को कर्तव्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था.
बिजली मंत्री के निर्देश पर बेसकॉम के प्रशासन और मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक ने एक आदेश जारी कर चतुर्थ पूर्वी डिवीजन के सहायक कार्यकारी अभियंता टी सुब्रमण्यम, सहायक अभियंता एसएस चेतन, कनिष्ठ अभियंता राजन्ना, कनिष्ठ पावरमैन मंजूनाथ रेवन्ना और लाइनमैन बसवराजू को निलंबित कर दिया है.
दो अधिकारियों को नोटिस जारी: बेसकॉम ईस्ट सर्कल के अधीक्षक अभियंता एम लोकेश बाबू और बेसकॉम व्हाइट फील्ड डिवीजन के कार्यकारी अभियंता श्रीरामू को कर्तव्य में लापरवाही के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
बताया जाता है कि कडुगोडी का एफ9 बीपीएल फीडर सुबह 3.50 बजे ट्रिप हो गया. 3.55 बजे दोबारा रिकार्ड किया गया कि लाइन चार्ज हो गई है. इसी दौरान बिजली का तार जो टूटा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था उस पर महिला का पैर पड़ गया जिसकी गोद में बच्ची थी.