ETV Bharat / bharat

करंट से मां-बेटी की मौत : बेसकॉम के पांच कर्मचारी सस्पेंड, दो अधिकारियों को नोटिस जारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 7:09 PM IST

कर्नाटक में फुटपाथ पर पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से महिला और उसकी नौ महीने की बेटी की मौत के मामले को गंभीरता से लिया गया है. बिजली मंत्री के आदेश पर पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, दो अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. Five employees of BESCOM suspended, Mother daughter died by electrocution.

Five employees of BESCOM suspended
बेसकॉम के पांच कर्मचारी सस्पेंड

बेंगलुरु: फुटपाथ पर खुले पड़े तार की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत के मामले में बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेस्काम) के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. दो वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

रविवार तड़के फुटपाथ पर टूटे बिजली के तार पर पैर पड़ने से जावा सौंदर्या (23) और उनकी नौ महीने की बेटी लीला की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना को लेकर व्हाइटफील्ड थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए बिजली मंत्री केजे जॉर्ज ने बिजली विभाग को कर्तव्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था.

बिजली मंत्री के निर्देश पर बेसकॉम के प्रशासन और मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक ने एक आदेश जारी कर चतुर्थ पूर्वी डिवीजन के सहायक कार्यकारी अभियंता टी सुब्रमण्यम, सहायक अभियंता एसएस चेतन, कनिष्ठ अभियंता राजन्ना, कनिष्ठ पावरमैन मंजूनाथ रेवन्ना और लाइनमैन बसवराजू को निलंबित कर दिया है.

दो अधिकारियों को नोटिस जारी: बेसकॉम ईस्ट सर्कल के अधीक्षक अभियंता एम लोकेश बाबू और बेसकॉम व्हाइट फील्ड डिवीजन के कार्यकारी अभियंता श्रीरामू को कर्तव्य में लापरवाही के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

बताया जाता है कि कडुगोडी का एफ9 बीपीएल फीडर सुबह 3.50 बजे ट्रिप हो गया. 3.55 बजे दोबारा रिकार्ड किया गया कि लाइन चार्ज हो गई है. इसी दौरान बिजली का तार जो टूटा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था उस पर महिला का पैर पड़ गया जिसकी गोद में बच्ची थी.

ये भी पढ़ें

बेंगलुरु में फुटपाथ पर पड़े तार से करंट लगने से मां-बेटी की मौत

बेंगलुरु: फुटपाथ पर खुले पड़े तार की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत के मामले में बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (बेस्काम) के पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. दो वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

रविवार तड़के फुटपाथ पर टूटे बिजली के तार पर पैर पड़ने से जावा सौंदर्या (23) और उनकी नौ महीने की बेटी लीला की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना को लेकर व्हाइटफील्ड थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए बिजली मंत्री केजे जॉर्ज ने बिजली विभाग को कर्तव्य में लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया था.

बिजली मंत्री के निर्देश पर बेसकॉम के प्रशासन और मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक ने एक आदेश जारी कर चतुर्थ पूर्वी डिवीजन के सहायक कार्यकारी अभियंता टी सुब्रमण्यम, सहायक अभियंता एसएस चेतन, कनिष्ठ अभियंता राजन्ना, कनिष्ठ पावरमैन मंजूनाथ रेवन्ना और लाइनमैन बसवराजू को निलंबित कर दिया है.

दो अधिकारियों को नोटिस जारी: बेसकॉम ईस्ट सर्कल के अधीक्षक अभियंता एम लोकेश बाबू और बेसकॉम व्हाइट फील्ड डिवीजन के कार्यकारी अभियंता श्रीरामू को कर्तव्य में लापरवाही के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

बताया जाता है कि कडुगोडी का एफ9 बीपीएल फीडर सुबह 3.50 बजे ट्रिप हो गया. 3.55 बजे दोबारा रिकार्ड किया गया कि लाइन चार्ज हो गई है. इसी दौरान बिजली का तार जो टूटा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था उस पर महिला का पैर पड़ गया जिसकी गोद में बच्ची थी.

ये भी पढ़ें

बेंगलुरु में फुटपाथ पर पड़े तार से करंट लगने से मां-बेटी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.