अजमेर. जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र स्थित मोतीपुरा के जंगल से मिले 8 साल के बच्चे के शव मामले का शुक्रवार को अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने खुलासा किया. उन्होंने बताया, ''बच्चे की हत्या उसकी मां ने उसके प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए की, क्योंकि वो उनके प्रेम संबंधों के आड़े आ रहा था. साथी वो अक्सर उसकी कलियुगी मां की करतूतों के बारे में पिता व अन्य परिजनों को बता देता था. वहीं, पुलिस ने बेटे के कत्ल के आरोप में उसकी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.''
जानें पूरा मामला : अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया, ''बीते 28 नवंबर को फोन के जरिए नसीराबाद सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली थी. पुलिस को बताया गया कि विष्णु मोदी की पत्थर की फैक्ट्री के सामने भीलवाड़ा-अजमेर सिक्स लाइन हाई-वे और मोतीपुरा रेल लाइन के झाड़ियां में एक बच्चे की लाश पड़ी है.'' वहीं, उन्होने बताया, ''मृत बच्चे का हाथ प्लास्टिक की निवार से बंधे थे. साथ ही कनपटी पर गहरे घाव के निशान और गले में कपड़ा लपटा था. इसके अलावा लाश के पास एक पत्थर और जैकेट भी मिला था. ऐसे में मौका स्थिति को देखते हुए नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया. साथ ही मृत बच्चे की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव में पड़ताल की गई.''
इसे भी पढ़ें - Bharatpur Crime News : खेत में दबा हुआ मिला था बालक का शव, ढाई साल बाद आरोपी मां और प्रेमी गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चुनाराम जाट के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई. टीम के प्रयास से मृत बच्चे की शिनाख्त हुई. वहीं, शिनाख्तगी के 12 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों में बाधा बने बेटे को उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कत्ल कर दिया. एसपी चुनाराम जाट ने बताया, ''मृत बच्चे की मां केकड़ी जिले के भीनाय थाना क्षेत्र के गांव राम मालिया की निवासी 38 वर्षीय संगीता रैगर है, जबकि उसका प्रेमी केकड़ी के टाटोटी गांव निवासी 20 वर्षीय लालाराम बैरवा है.'' एसपी जाट ने बताया, ''दोनों आरोपियों को विजयनगर के इंदिरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया.''
अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था बालक : एसपी चुनाराम जाट ने बताया, ''38 वर्षीय संगीता के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा इलाहाबाद में ननिहाल में रह रहा है, जबकि छोटा बेटा उसके साथ रहता था. संगीता का पति अजमेर में रहकर मजदूरी करता था. काम की वजह से उसका गांव में आना कम हो पाता था. वहीं, इसी बीच संगीता 20 वर्षीय लाला राम बैरवा के संपर्क में आई. दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए. दोनों छुप-छुपकर मिलने लगे और अवैध संबंध बनाने लगे, लेकिन यह सब संगीता का छोटा बेटा देख रहे था और अपने पिता व अन्य परिजनों को भी उसकी कलियुग मां की करतूतों के बारे में बताता था. इस कारण परिवार में अक्सर झगड़ा हुआ करता था.'' एसपी ने बताया, ''बच्चा अपनी मां और उसके प्रेमी के अवैध संबंध के बीच आ गया था इसलिए उसकी मां और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.''
इसे भी पढ़ें - उदयपुर में सनसनीखेज मामला, मां ने की अपने ही 14 साल के बेटे की हत्या
ऐसे की हत्या : 28 दिसंबर को संगीता अपने 8 साल के बेटे के साथ गांव से निकली थी. रास्ते में प्रेमी लाला राम बैरवा मिल गया. तीनों नसीराबाद आ गए. दिन भर तीनों घूमे फिरे. इस दौरान योजना के मुताबिक लाला राम बैरवा ने बच्चे को जूस में भांग मिलाकर पिला दिया. इस पर भी जब वो अचेत नहीं हुआ तो उसे नशीला पदार्थ खाने में मिलाकर खिला दिया. इसके दोनों बच्चे को मोतीपुरा स्थित पत्थर की फैक्ट्री के पास स्थित जंगल में ले गए, जहां प्रेमी लाला राम ने बच्चे की मां के आंचल से फंदा बनाकर उसके गले को खींचा. हालांकि, इससे पहले संगीता ने बेटे को पकड़ा और फिर प्रेमी लाला राम ने उसे बांध दिया था. वहीं, बच्चे के जिंदा रहने के शक में प्रेमी लाला राम ने उसकी कनपटी पर बड़े पत्थर से वार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों विजयनगर के इंदिरा कॉलोनी में जाकर छुप गए थे.