जलगांव : जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के संस्थापक भवरलाल जैन की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर महराष्ट्र के जलगांव में 18 हजार वर्ग फीट यानी लगभग 150 फीट लंबा और 120 फीट चौड़ा मोजेक पोट्रेट बनाया गया है. जैन इरिगेशन के प्रदीप भोसले ने यह मोजेक पोट्रेट बनाया है.
इसकी खास बात यह है कि जैन पाईप्स के संस्थापक का यह पोट्रेट उन्हीं की कंपनी ने बनवाया है और इसे पाईप्स का उपयोग कर 98 घंटे में बनाया गया है. इस मोजेक पोट्रेट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
भवरलाल जैन का जन्म 12 दिसंबर, 1937 को जलगांव में हुआ था और 25 फरवरी, 2016 में मुंबई में उनका निधन हो गया था.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 'दीदी' की स्कूटी यात्रा
भवरलाल जैन ने वर्ष 1963 में महाराष्ट्र के जलगांव में जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना की थी. वर्तमान में कंपनी के 12,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. इसके अलावा 11,000 डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. साथ ही दुनियाभर में कंपनी के 33 विनिर्माण संयंत्र हैं.