चिकमंगलूर : कर्नाटक के मलनाड क्षेत्र (Malnad region) में जंगली भैंसों (गौर) का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. चिकमंगलूर में आज सुबह एक कॉफी बगान में 50 से अधिक जंगली भैंसें दिखाई दिए.
मूडीगेरे तालुक (Moodigere Taluk) में सिद्धगंगा कॉफी एस्टेट (Siddaganga Coffee Estate) में जंगली भैंसों ने कॉफी और काली मिर्च की फसलों को नष्ट कर दिया. जिसके चलते मजदूरों को बगान से भागना पड़ा.
पढ़ें : मुर्रा नस्ल की भैंसों की डिमांड, देश-विदेश में इनका जलवा
वहीं बगान के मालिक ने भैंसों को डराने के लिए जोरदार शोर मचाया, लेकिन इस शोर का भैंसों पर कोई असर नहीं हुआ. नतीजन वह फसलों को नुकसान पहुंचाते रहें.