ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : पिछले 36 घंटे में राज्य में 5 हजार से ज्यादा वाहनों का प्रवेश - हिमाचल का परवाणू बॉर्डर

सोमवार को हिमाचल में अनलॉक 2.0 शुरू होने से पहले ही पिछले 36 घंटों में प्रदेश की सीमा में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलीं. वहीं, रविवार के दिन भी हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से लोग चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख करते नजर आए.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:36 AM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू की ढील को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सोमवार को अनलॉक 2.0 शुरू होने से पहले ही पिछले 36 घंटों में प्रदेश की सीमा में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलीं. हिमाचल के परवाणू बॉर्डर पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला.

हिमाचल पहुंचे रहे टूरिस्ट

वहीं, रविवार के दिन भी हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से लोग चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख करते नजर आए. सीमा पर कमोबेश यही हालात शनिवार के दिन भी बने हुए थे.

पिछले 36 घंटे में हिमाचल प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा वाहनों का प्रवेश

पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी

रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में पर्यटक में बड़ी संख्या में प्रवेश किया. क्योंकि आसपास के राज्यों में रविवार के दिन बंद रखा गया है. ऐसे में लोगों ने हिमाचल प्रदेश का रुख किया. शिमला पुलिस के मुताबिक शोघी बैरियर से बीते 36 घंटों में 5 हजार से ज्यादा गाड़ियों ने प्रवेश किया. हालांकि इन गाड़ियों में हिमाचल प्रदेश की भी गाड़ियां शामिल हैं.

पटरी पर लौटेगा पर्यटन कारोबार

कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार अब पटरी पर लौटेगा. प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को अनलॉक के बीच यह उम्मीद है कि अब पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख करेंगे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश आने के लिए कड़ी बंदिशें थी. इस वजह से हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक नहीं आ रहे थे. प्रदेश सरकार की ओर से आरटी-पीसीआर की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूरी

भले ही लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से रियायतें दी जा रही हों, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाए. सरकार, प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि नियमों का सही तरह का पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें- अनलॉक को लेकर शिमला पुलिस की तैयारियां शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 1 बटालियन तैनात

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू की ढील को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सोमवार को अनलॉक 2.0 शुरू होने से पहले ही पिछले 36 घंटों में प्रदेश की सीमा में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलीं. हिमाचल के परवाणू बॉर्डर पर करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला.

हिमाचल पहुंचे रहे टूरिस्ट

वहीं, रविवार के दिन भी हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों से लोग चिलचिलाती धूप से राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख करते नजर आए. सीमा पर कमोबेश यही हालात शनिवार के दिन भी बने हुए थे.

पिछले 36 घंटे में हिमाचल प्रदेश में 5 हजार से ज्यादा वाहनों का प्रवेश

पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी

रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में पर्यटक में बड़ी संख्या में प्रवेश किया. क्योंकि आसपास के राज्यों में रविवार के दिन बंद रखा गया है. ऐसे में लोगों ने हिमाचल प्रदेश का रुख किया. शिमला पुलिस के मुताबिक शोघी बैरियर से बीते 36 घंटों में 5 हजार से ज्यादा गाड़ियों ने प्रवेश किया. हालांकि इन गाड़ियों में हिमाचल प्रदेश की भी गाड़ियां शामिल हैं.

पटरी पर लौटेगा पर्यटन कारोबार

कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार अब पटरी पर लौटेगा. प्रदेश के पर्यटन कारोबारियों को अनलॉक के बीच यह उम्मीद है कि अब पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख करेंगे. इससे पहले हिमाचल प्रदेश आने के लिए कड़ी बंदिशें थी. इस वजह से हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटक नहीं आ रहे थे. प्रदेश सरकार की ओर से आरटी-पीसीआर की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

कोरोना से बचाव के नियमों का पालन जरूरी

भले ही लोगों की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से रियायतें दी जा रही हों, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाए. सरकार, प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि नियमों का सही तरह का पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें- अनलॉक को लेकर शिमला पुलिस की तैयारियां शुरू, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 1 बटालियन तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.