ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, चारों धामों में बढ़ाई यात्रियों की संख्या - केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्या

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धाुलओं की संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है. कोरोना काल में दो साल तक लोग घरों से नहीं निकले लेकिन इस बार बिना पाबंदी के यात्रा हो रही है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. मंगलवार दोपहर तक चारधाम यात्रियों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है.

CHARDHAM YATRA
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : May 10, 2022, 4:31 PM IST

Updated : May 10, 2022, 6:03 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु (Number of Chardham pilgrims) पहुंच रहे हैं. मंगलवार दोपहर तक श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच चुका है. सोमवार को 47 हजार यात्री चारधाम यात्रा पर आए पहुंचे. 3 मई से गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद यात्रा का आगाज हुआ है. सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

चारधाम यात्रा अब रफ्तार पकड़ती जा रही है. यात्रा शुरू होने के पहले सप्ताह में यात्रियों की संख्या दो लाख से ज्यादा (More than 2 lakh devotees reached Chardham Yatra) हो चुकी है. केवल सोमवार 9 मई को चारों धामों में 47,247 यात्री पहुंचे थे. सोमवार को सबसे ज्यादा 18,183 यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. वहीं, दूसरे नंबर पर 14,231 यात्रियों ने बदरी विशाल के दर्शन किए तो गंगोत्री में 7,572 और यमुनोत्री में 7,261 यात्रियों ने दर्शन किए.

चारधाम यात्रा में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

सरकार ने बढ़ाई यात्रियों की संख्याः उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए 4 धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 1000-1000 और बढ़ा दी है. हालांकि, सरकार ने साफ कहा है कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य है. सत्यापन के लिए सभी पुलिस चौकियों पर इसकी कड़ाई से और नियमित रूप से जांच के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले गंगोत्री में एक दिन में 7 हजार और यमुनोत्री धाम में चार हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए निर्धारित किए गए थे. जबकि केदारनाथ धाम में 12 हजार और बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15 हजार यात्रियों के दर्शन का आदेश जारी किया गया था.

ये भी पढ़ेंः अच्छा... तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

वहीं, इससे पहले रविवार 8 मई को केवल एक ही दिन में 50,740 यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए. बता दें कि इससे पहले 2 साल तक चारधाम यात्रा कोविड-19 महामारी के चलते बंदिशों में रही थी. 2019 में 14 लाख यात्री पूरे सीजन में चारधाम यात्रा पर आए थे. लेकिन इस बार चारधाम यात्रा के पहले हफ्ते में ही यात्रियों की संख्या 2 लाख के पार हो चुकी है. ऐसे में यात्रा ने इस बार शुरू होते ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है.

पीएमओ ने राज्य सरकार के मांगा जवाब: चारधाम यात्रा शुरू होने से अबतक 20 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएओ) ने राज्य सरकार से यात्रियों की मौत को लेकर जवाब तलब किया है. पीएमओ ने राज्य सरकार से इन मौतों के पीछे की वजह पूछी है. साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को क्या-क्या स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है. इसे लेकर भी पीएमओ ने जानकारी मांगी है.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु (Number of Chardham pilgrims) पहुंच रहे हैं. मंगलवार दोपहर तक श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच चुका है. सोमवार को 47 हजार यात्री चारधाम यात्रा पर आए पहुंचे. 3 मई से गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद यात्रा का आगाज हुआ है. सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

चारधाम यात्रा अब रफ्तार पकड़ती जा रही है. यात्रा शुरू होने के पहले सप्ताह में यात्रियों की संख्या दो लाख से ज्यादा (More than 2 lakh devotees reached Chardham Yatra) हो चुकी है. केवल सोमवार 9 मई को चारों धामों में 47,247 यात्री पहुंचे थे. सोमवार को सबसे ज्यादा 18,183 यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. वहीं, दूसरे नंबर पर 14,231 यात्रियों ने बदरी विशाल के दर्शन किए तो गंगोत्री में 7,572 और यमुनोत्री में 7,261 यात्रियों ने दर्शन किए.

चारधाम यात्रा में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

सरकार ने बढ़ाई यात्रियों की संख्याः उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए 4 धामों में श्रद्धालुओं की संख्या 1000-1000 और बढ़ा दी है. हालांकि, सरकार ने साफ कहा है कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य है. सत्यापन के लिए सभी पुलिस चौकियों पर इसकी कड़ाई से और नियमित रूप से जांच के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले गंगोत्री में एक दिन में 7 हजार और यमुनोत्री धाम में चार हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए निर्धारित किए गए थे. जबकि केदारनाथ धाम में 12 हजार और बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15 हजार यात्रियों के दर्शन का आदेश जारी किया गया था.

ये भी पढ़ेंः अच्छा... तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

वहीं, इससे पहले रविवार 8 मई को केवल एक ही दिन में 50,740 यात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए. बता दें कि इससे पहले 2 साल तक चारधाम यात्रा कोविड-19 महामारी के चलते बंदिशों में रही थी. 2019 में 14 लाख यात्री पूरे सीजन में चारधाम यात्रा पर आए थे. लेकिन इस बार चारधाम यात्रा के पहले हफ्ते में ही यात्रियों की संख्या 2 लाख के पार हो चुकी है. ऐसे में यात्रा ने इस बार शुरू होते ही रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है.

पीएमओ ने राज्य सरकार के मांगा जवाब: चारधाम यात्रा शुरू होने से अबतक 20 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएओ) ने राज्य सरकार से यात्रियों की मौत को लेकर जवाब तलब किया है. पीएमओ ने राज्य सरकार से इन मौतों के पीछे की वजह पूछी है. साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को क्या-क्या स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई है. इसे लेकर भी पीएमओ ने जानकारी मांगी है.

Last Updated : May 10, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.