देहरादून/रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में पूरे पीक पर चल रही है. चारों धामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइनें नजर आ रही है. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 19,89,444 श्रद्धालु चारधाम में शीश नवाकर आशीर्वाद ले चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यानी 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,50,040 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 2 जून को 8,265 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.
गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 3,87,989 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 2 जून को 8,931 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 6,91,026 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 2 जून को केदारनाथ में 21,716 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.
बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 5,60,389 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज यानी 2 जून को 17,891 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.
हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 20,122 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज यानी 2 जून को 1,545 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा में 'देवदूत' साबित हो रहे SDRF के जवान, देखें तस्वीरें
केदारनाथ हेली टिकट के नाम पर 92 हजार रुपए की ठगीः केदारनाथ हेली टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देकर 92 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. हिमाचल प्रदेश के शिमला के ढली के वरूण सूद ने गुप्तकाशी थाने में तहरीर दी है.
तहरीर में उन्होंने बताया कि 12 सदस्यीय टीम के साथ केदारनाथ दर्शनों के लिए आए थे. गुप्तकाशी पहुंचकर होटल में ठहरे हुए थे. जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर टिकट के लिए ऑनलाइन सर्च किया तो एक मोबाइल नंबर मिला. नंबर पर काॅल करने पर आरोपी ने खुद को पवन हंस हेली का एजेंट बताया और हेली टिकट उपलब्ध कराने की बात कही. एजेंट 12 हेली टिकट उपलब्ध कराने पर सहमत हुआ.
शिकायतकर्ता ने गूगल पे के माध्यम से उस व्यक्ति की ओर से उपलब्ध कराए गए खाते में 92 हजार 880 रुपए डाले, जिसके एवज में उक्त व्यक्ति ने 12 टिकट व्हाट्सएप पर भेज दिए. जहां वो इन टिकटों का प्रिंट लेकर हेलीपैड पहुंचे तो पचा कि ये टिकट फर्जी हैं और उनको ठग लिया गया है. उन्होंने उस नंबर पर कॉल की तो काॅल रिसीव नहीं हुआ.
वहीं, शिकायतकर्ता ने थाना गुप्तकाशी में धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया. अब आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालु हेली टिकट के नाम पर ठगी का शिकार हो रहे हैं. हेली टिकटों के लिए गूगल पर सर्च न करें. टिकटों की बुकिंग अधिकृत वेबसाइट IRCTC से ही करें.