देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. भले ही मौसम खराब क्यों न हो, श्रद्धालु चारधाम यात्रा में पहुंच रहे हैं. इसकी तस्दीक आंकड़े दे रहे हैं. अभी तक 18,74,143 श्रद्धालु चारधाम में मत्था टेक आशीर्वाद ले चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः चारों धामों में सबसे पहले यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. यमुनोत्री धाम की बात करें तो अभी तक 3,71,161 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं. आज यानी 31 मई को 10,480 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में मत्था टेका.
गंगोत्री धाम में यात्रियों की संख्याः गंगोत्री धाम के दर्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अभी तक 3,32,040 श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 31 मई को 8,795 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ की क्षमता है 10 हजार, पहुंच रहे 25 हजार तीर्थयात्री, 3 जून तक रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक
केदारनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः केदारनाथ धाम में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. अभी तक 6,46,509 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं. आज यानी 31 मई को केदारनाथ में 14,654 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.
बदरीनाथ धाम में यात्रियों की संख्याः भू बैकुंठ धाम से प्रसिद्ध बदरीनाथ में अभी तक 5,24,433 श्रद्धालु बदरी विशाल के दर पर पहुंच चुके हैं. आज यानी 31 मई को 23,085 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका.
हेमकुंड साहिब में यात्रियों की संख्याः सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. अभी तक 17,074 यात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेक चुके हैं. आज यानी 31 मई को 2,151 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए.