मुंबई: शरद पूर्णिमा की रात राजकोट के रेस कोर्स मैदान में गरबा का भव्य आयोजन होगा. मैदान में एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे और गरबा खेलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'माड़ी' गरबा पर लोग झुमेंगे. पीएम मोदी ने माड़ी टाइटल के साथ गरबा लिखा है, जिसपर झुमने के लिए लोग तैयार हैं. इस माड़ी गरबा पर राजकोट के खिलाड़ी गरबा खेलकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है.
बता दें कि गरबा मैदान का भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. भरत बोगरा ने दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. आगे बता दें कि राजकोट में कल (28 अक्टूबर) ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी की लिखे गरबा को देश के 140 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का कार्यक्रम बनाया गया है. भरत बोगरा ने बताया कि 'पीएम मोदी पहली बार मुख्यमंत्री बने और तब उन्होंने राजकोट से विधायक का चुनाव लड़ा और राजकोटवासियों ने उन्हें भारी बहुमत से जिता कर विधानसभा पहुंचाया'. 'ऐसे में राजकोट बीजेपी महानगर, राजकोट सेल्फ डिपेंडेंट स्कूल मैनेजमेंट बोर्ड और इंक्रीटेबल ग्रुप की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है'.