ETV Bharat / bharat

योजना भवन में गोल्ड-कैश: ईडी के सर्च अभियान में 5.3 किलो सोना और मिला, कीमत 3.21 करोड़

योजना भवन स्थित DoIT के ऑफिस में बड़ी मात्रा में सोना और नकदी मिलने के मामले में ईडी को बड़ी सफलता मिली है. इस संबंध में दो दिन तक चलाए गए सर्च ऑपेरशन में ईडी ने 5.3 किलो सोना जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 3.21 करोड़ रुपए हैं.

Case of Cash Gold Seizure in Yojna Bhavan
योजना भवन में गोल्ड-कैश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 7:57 PM IST

जयपुर. राजधानी के योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के बेसमेंट से एक किलो सोना और 2.31 करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक और बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में दो दिन तक 17 ठिकानों पर सर्च अभियान और बैंक लॉकर्स की तलाशी में ईडी को 5.3 किलो सोना और मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत 3.21 करोड़ रुपए है. ईडी की ओर से शुक्रवार को एक्स पूर्व में ट्वीटर ट्वीट कर बताया गया कि DoIT के बेसमेंट में गोल्ड-कैश मिलने के मामले में एजेंसी की ओर से 13 और 14 सितंबर को 17 परिसरों में सर्च ऑपेरशन चलाया गया था. इस कार्रवाई के दौरान घरों और ऑफिसों में तलाशी ली गई और बैंक लॉकर्स खंगाले गए.

इस कार्रवाई में राजस्थान सरकार के DoIT और RISL से एलईडी वीडियो वॉल और ई मित्र के टेंडर हासिल करने वाली कंपनियों के ऑफिस में भी सर्च ऑपेरशन चलाया गया. जिन प्रोजेक्ट्स में निलंबित जॉइंट डायरेक्टर की भूमिका सामने आई, उन पर ईडी की खास तौर पर नजर है. ईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन में 5.3 किलो सोना जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 3.21 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजीटल उपकरण भी ईडी ने जब्त किए हैं.

  • ED has carried out search operations under PMLA, 2002 on 13.9.2023 & 14.9.2023 at 17 premises including lockers, residences & office premises of various companies, which were awarded contracts for LED Video walls & e-Mitra Projects from DOIT & C, RISL, Rajasthan Govt.

    — ED (@dir_ed) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: योजना भवन में गोल्ड-कैश: DoIT पहुंची ईडी की टीम ने कर्मचारियों से की गहन पूछताछ

वेदप्रकाश को ईडी ने 10 अगस्त को किया गिरफ्तार: योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) में गोल्ड और कैश मिलने के मामले में ईडी ने निलंबित ज्वाइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव पर शिकंजा कसते हुए उसे 9 अगस्त को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पिछले दिनों ईडी की टीम सचिवालय और योजना भवन भी पहुंची थी.

पढ़ें: Yojna Bhavan Cash Gold Seizure : ईडी का निलंबित JD वेदप्रकाश पर शिकंजा, आज कोर्ट में करेंगे पेश

19 मई को मिला था गोल्ड-कैश: दरअसल, जयपुर में योजना भवन स्थित DoIT के बेसमेंट में रखी अलमारियों में 19 मई को 2.31 करोड़ रुपए कैश और एक किलो सोना मिला था. पुलिस ने जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को हिरासत में लिया तो पूछताछ में उसने कबूल किया था कि यह सोना और कैश उसका है. इसके बाद उसे एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था और सरकार ने उसे निलंबित भी कर दिया था. इसके बाद ईडी ने इस मामले में वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया था.

जयपुर. राजधानी के योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के बेसमेंट से एक किलो सोना और 2.31 करोड़ रुपए नकद मिलने के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक और बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में दो दिन तक 17 ठिकानों पर सर्च अभियान और बैंक लॉकर्स की तलाशी में ईडी को 5.3 किलो सोना और मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत 3.21 करोड़ रुपए है. ईडी की ओर से शुक्रवार को एक्स पूर्व में ट्वीटर ट्वीट कर बताया गया कि DoIT के बेसमेंट में गोल्ड-कैश मिलने के मामले में एजेंसी की ओर से 13 और 14 सितंबर को 17 परिसरों में सर्च ऑपेरशन चलाया गया था. इस कार्रवाई के दौरान घरों और ऑफिसों में तलाशी ली गई और बैंक लॉकर्स खंगाले गए.

इस कार्रवाई में राजस्थान सरकार के DoIT और RISL से एलईडी वीडियो वॉल और ई मित्र के टेंडर हासिल करने वाली कंपनियों के ऑफिस में भी सर्च ऑपेरशन चलाया गया. जिन प्रोजेक्ट्स में निलंबित जॉइंट डायरेक्टर की भूमिका सामने आई, उन पर ईडी की खास तौर पर नजर है. ईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन में 5.3 किलो सोना जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 3.21 करोड़ रुपए है. इसके साथ ही कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजीटल उपकरण भी ईडी ने जब्त किए हैं.

  • ED has carried out search operations under PMLA, 2002 on 13.9.2023 & 14.9.2023 at 17 premises including lockers, residences & office premises of various companies, which were awarded contracts for LED Video walls & e-Mitra Projects from DOIT & C, RISL, Rajasthan Govt.

    — ED (@dir_ed) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: योजना भवन में गोल्ड-कैश: DoIT पहुंची ईडी की टीम ने कर्मचारियों से की गहन पूछताछ

वेदप्रकाश को ईडी ने 10 अगस्त को किया गिरफ्तार: योजना भवन स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) में गोल्ड और कैश मिलने के मामले में ईडी ने निलंबित ज्वाइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव पर शिकंजा कसते हुए उसे 9 अगस्त को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद एजेंसी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में पिछले दिनों ईडी की टीम सचिवालय और योजना भवन भी पहुंची थी.

पढ़ें: Yojna Bhavan Cash Gold Seizure : ईडी का निलंबित JD वेदप्रकाश पर शिकंजा, आज कोर्ट में करेंगे पेश

19 मई को मिला था गोल्ड-कैश: दरअसल, जयपुर में योजना भवन स्थित DoIT के बेसमेंट में रखी अलमारियों में 19 मई को 2.31 करोड़ रुपए कैश और एक किलो सोना मिला था. पुलिस ने जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को हिरासत में लिया तो पूछताछ में उसने कबूल किया था कि यह सोना और कैश उसका है. इसके बाद उसे एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था और सरकार ने उसे निलंबित भी कर दिया था. इसके बाद ईडी ने इस मामले में वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Sep 15, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.