मंगलुरु : मोरल पुलिसिंग के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है. आरोपी की पहचान बजरंग दल के सदस्य प्रीतम शेट्टी, अर्शीथ, श्रीनिवास, राकेश और अभिषेक के रूप में हुई है. आईपीसी की धारा 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना रविवार शाम की है. जहां डेरालाकट्टे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छह छात्र मालपे बीच से वापस जा रहे थे. आरोपियों ने सूरथकल चेकपोस्ट पर अपनी कार रोकी, उनका नाम पूछा और महिलाओं से मुसलमानों की संगति में होने के लिए पूछताछ की.
इसके बाद कार्यकर्ता छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. बाद में मौके पर मौजूद यातायात निरीक्षक शरीफ ने स्थिति को संभाला और उन्हें भगा दिया. मामला दर्ज करने के बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वे पिकनिक से लौट रहे थे. सभी छात्र एक ही कॉलेज में पढ़ रहे हैं. आरोपी ने दावा किया कि कार में अंतर-धार्मिक छात्रों का संदेह होने पर पूछताछ की गई थी.
यह भी पढ़ें-तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने वरुमुन कप्पोम योजना को फिर से शुरू किया
वहीं डीवाईएफआई के अध्यक्ष मुनीर कटिपल्ला ने आरोपियों को मिली जमानत पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को इतना कमजोर नहीं होना चाहिए. उन्होंने सख्त धारा के तहत उन्हें फिर से गिरफ्तार करने की मांग की है.