नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र 2021 का आज सातवां दिन है. कथित पेगासस जासूसी और किसानों के मुद्दों पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है. हंगामें के बीच कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है.
इसी बीच लोकसभा ने दिवाला और दिवालियापन संहिता (ए) विधेयक, 2021 पारित कर दिया है.
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेता 'पेगासस प्रोजेक्ट' रिपोर्ट पर चर्चा के लिए आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देंगे.
विपक्षी सांसद लोकसभा में 'खेला होबे' के नारे लगा रहे हैं और 'पेगासस प्रोजेक्ट' रिपोर्ट पर चर्चा की मांग कर रहे हैं.
लोकसभा में आज पहली बार विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही पूरा प्रश्नकाल चलाया गया और मंत्रियों ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेन्द्र सिंह, न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने अनेक सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए.
सदन में प्रश्नकाल के बाद कुछ कांग्रेस सदस्यों ने पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल की ओर कागज उछाले और कुछ देर बाद सत्तापक्ष की तरफ भी कागज फेंके जिसके बाद कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद सदन के पटल पर आवश्यक कागजात रखे गए.
बता दें कि आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर आवास और शहरी मामले, जल शक्ति, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से संबंधित प्रश्न सूचीबद्ध हैं. साथ ही अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय पर सूचीबद्ध प्रश्न नई और नवीकरणीय ऊर्जा बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग, शक्ति, सड़क परिवहन और राजमार्ग, युवा मामले और खेल का जवाब दिया जाएगा.