ETV Bharat / bharat

ताजमहल में स्पेनिश महिला को बंदर ने काटा, दशहत में पर्यटक

ताजमहल परिसर में घूमने आई स्पेनिश महिला को बंदर ने काट लिया. उसने कहा कि वह ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आई थी. इस दौरान वह अकेली बाहर आ रही थी, तभी बंदर ने अचानक उस पर हमला बोल दिया.

Etv Bharat
Monkeys Attack Spanish Tourist At Taj Mahal
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:43 AM IST

आगरा. ताजमहल परिसर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार सुबह ताजमहल देखकर निकल रही स्पेनिश महिला पर्यटक पर मेहमानखाना के पास बंदर ने हमला बोल दिया, जिससे वह जख्मी हो गई. पर्यटक के घुटने और पैर की अंगुली में चोट आ गई. बंदर के हमले से घबराई जख्मी महिला पर्यटक रोती हुई रॉयल गेट पर पहुंची. यहां फोटोग्राफर योगेश पारस ने उसे फर्स्ट एड दी.

जख्मी स्पेनिश महिला पर्यटक

फोटोग्राफर योगेश पारस ने बताया कि रॉयल गेट से उन्होंने देखा कि एक महिला पर्यटक रोती और लंगड़ाती आ रही थी. मैं दौड़कर उसके पास गया तो देखा उसके घुटने और पैर की अंगुली से खून निकल रहा था. महिला स्पेनिश में बोल रही थी. मैंने स्पेनिश के जानकार साथी से मदद ली तो महिला पर्यटक ने बताया कि वह ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आई थी. ताजमहल परिसर में घूमने के लिए वह ग्रुप से अलग हो गई. तभी बंदर ने अचानक उस पर हमला बोल दिया.

फोटोग्राफर योगेश ने बताया कि उन्होंने एएसआई कर्मचारी से फर्स्ट किट मांगकर स्पेनिश महिला पर्यटक की पटटी की. वहीं, इस दौरान एएसआई कर्मचारियों का कहना है कि महिला पास जाकर बंदर का फोटो खींच रही थी. तभी बंदर ने उस पर हमला बोला है. जबकि, महिला पर्यटक ने इससे साफ इनकार कर दिया.

बता दें कि ताजमहल में पर्यटकों पर बंदरों के हमला की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजमहल में बंदरों के आतंक को देखते हुए एएसआई की ओर से बंदर भगाने के लिए चार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. एएसआई कर्मचारी डंडा से बंदरों को डराने और भगाने का काम कर रहे हैं. वहीं, जिम्मेदार नगर निगम और वन विभाग अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः 24 माह बाद भी छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम का काम ठप, अब तक नहीं लगी एक ईंट

आगरा. ताजमहल परिसर में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार सुबह ताजमहल देखकर निकल रही स्पेनिश महिला पर्यटक पर मेहमानखाना के पास बंदर ने हमला बोल दिया, जिससे वह जख्मी हो गई. पर्यटक के घुटने और पैर की अंगुली में चोट आ गई. बंदर के हमले से घबराई जख्मी महिला पर्यटक रोती हुई रॉयल गेट पर पहुंची. यहां फोटोग्राफर योगेश पारस ने उसे फर्स्ट एड दी.

जख्मी स्पेनिश महिला पर्यटक

फोटोग्राफर योगेश पारस ने बताया कि रॉयल गेट से उन्होंने देखा कि एक महिला पर्यटक रोती और लंगड़ाती आ रही थी. मैं दौड़कर उसके पास गया तो देखा उसके घुटने और पैर की अंगुली से खून निकल रहा था. महिला स्पेनिश में बोल रही थी. मैंने स्पेनिश के जानकार साथी से मदद ली तो महिला पर्यटक ने बताया कि वह ग्रुप के साथ ताजमहल देखने आई थी. ताजमहल परिसर में घूमने के लिए वह ग्रुप से अलग हो गई. तभी बंदर ने अचानक उस पर हमला बोल दिया.

फोटोग्राफर योगेश ने बताया कि उन्होंने एएसआई कर्मचारी से फर्स्ट किट मांगकर स्पेनिश महिला पर्यटक की पटटी की. वहीं, इस दौरान एएसआई कर्मचारियों का कहना है कि महिला पास जाकर बंदर का फोटो खींच रही थी. तभी बंदर ने उस पर हमला बोला है. जबकि, महिला पर्यटक ने इससे साफ इनकार कर दिया.

बता दें कि ताजमहल में पर्यटकों पर बंदरों के हमला की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजमहल में बंदरों के आतंक को देखते हुए एएसआई की ओर से बंदर भगाने के लिए चार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. एएसआई कर्मचारी डंडा से बंदरों को डराने और भगाने का काम कर रहे हैं. वहीं, जिम्मेदार नगर निगम और वन विभाग अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः 24 माह बाद भी छत्रपति शिवाजी महाराज म्यूजियम का काम ठप, अब तक नहीं लगी एक ईंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.