एर्नाकुलम : केरल सोना तस्करी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम लगातार मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सी.एम. रवींद्रन से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. रवींद्रन को पूछताछ जारी रखने और बयान दर्ज करने के लिए लगातार दूसरे दिन कोच्चि के ईडी कार्यालय में बुलाया गया है.
इससे पहले गुरुवार को उन्हें कोच्चि के ईडी कार्यालय में 14 घंटे की पूछताछ के बाद जाने दिया गया था.
ईडी की टीम रवींद्रन के बयानों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज कर रही है. ईडी यह भी जांच कर रही है कि क्या रवींद्रन इन उल्लंघनों में शामिल हैं.
टीम ने गुरुवार को कुछ दस्तावेज दर्ज किए और बयानों का मूल्यांकन किया. इसके साथ ही आज भी पूछताछ जारी है.
इससे पहले हालांकि, ईडी ने रवींद्रन से तीन बार पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन रवींद्रन सामने नहीं आए क्योंकि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हाईकोर्ट ने गुरुवार को ईडी के नोटिस के खिलाफ रवींद्रन की याचिका खारिज कर दी थी.
यह भी पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामले की जांच में एजेंसियों पर दबाव नहीं : केंद्रीय मंत्री
ईडी की टीम ने एर्नाकुलम के प्रधान सत्र न्यायालय को अग्रिम रूप से सूचित किया था कि एम शिवशंकर, पूर्व प्रमुख सचिव, और उनकी टीम के सदस्यों को मनी लॉन्ड्रिंग और सोने की तस्करी के मामलों में उल्लंघन में शामिल होने का संदेह है. ईडी ने अतिरिक्त नजी सचिव सी.एम. रवींद्रन से पूछताछ करने का फैसला किया था.
ईडी की टीम ने उन संस्थानों पर छापा मारा था, जिन पर रवींद्रन के शामिल होने का संदेह था.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कहा कि उन्होंने मामले में रवींद्रन की संलिप्तता को लेकर ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटाने के बाद ही उससे पूछताछ शुरू की थी.