ETV Bharat / bharat

मोदी करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस के चौथे संस्करण का उद्घाटन

कोरोना महामारी के बीच इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस के चौथे संस्करण का उद्घाटन ऑनलाइन किया जाएगा. बता दें, पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.

india mobile congress
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 9:07 AM IST

नई दिल्ली: दूरसंचार उद्योग के संगठन सीओएआई ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 8 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का उद्घाटन करेंगे. दूरसंचार उद्योग के इस कार्यक्रम के चौथे संस्करण का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार ‘वीडियो कांफ्रेन्स’ के जरिये किया जाएगा. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एसपी कोचर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पुष्टि की है. कोचर के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा संजय धोत्रे उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित रहेंगे.

प्रधानमंत्री की भागेदारी को लेकर बेहद खुश

उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी यादगार घटना है, जो विविधता का विस्तार करने और दूरसंचार जगत में अवसरों को खोलने वाली है. हम आईएमसी 2020 आभासी आयोजन में माननीय प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी को लेकर बेहद खुश हैं, जो दूरसंचार क्षेत्र के महत्व को अधिक स्पष्ट करने वाला है. आईएमसी 2020 की थीम ‘समावेशी नवाचार - कुशाग्र, सुरक्षित और टिकाऊ’ है. इस आयोजन में लगभग 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है.

पढ़ें: कोविड टीका विकास के लिए एसोचैम का 200 प्रतिशत कर कटौती का सुझाव

इससे पहले 2019 के आयोजन में 60 से अधिक देश और करीब 75,000 दर्शक शामिल हुए थे.

नई दिल्ली: दूरसंचार उद्योग के संगठन सीओएआई ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 8 दिसंबर से शुरू होने वाले चौथे ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का उद्घाटन करेंगे. दूरसंचार उद्योग के इस कार्यक्रम के चौथे संस्करण का आयोजन कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार ‘वीडियो कांफ्रेन्स’ के जरिये किया जाएगा. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एसपी कोचर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पुष्टि की है. कोचर के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, भारती समूह के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा संजय धोत्रे उद्घाटन सत्र के दौरान उपस्थित रहेंगे.

प्रधानमंत्री की भागेदारी को लेकर बेहद खुश

उन्होंने बताया कि यह एक ऐसी यादगार घटना है, जो विविधता का विस्तार करने और दूरसंचार जगत में अवसरों को खोलने वाली है. हम आईएमसी 2020 आभासी आयोजन में माननीय प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी को लेकर बेहद खुश हैं, जो दूरसंचार क्षेत्र के महत्व को अधिक स्पष्ट करने वाला है. आईएमसी 2020 की थीम ‘समावेशी नवाचार - कुशाग्र, सुरक्षित और टिकाऊ’ है. इस आयोजन में लगभग 210 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है.

पढ़ें: कोविड टीका विकास के लिए एसोचैम का 200 प्रतिशत कर कटौती का सुझाव

इससे पहले 2019 के आयोजन में 60 से अधिक देश और करीब 75,000 दर्शक शामिल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.