बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सभा की है.इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को सराहा और आगे भी इसी तरह की योजनाओं को लागू करने की बात कही.राहुल गांधी ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार ने जो कहा है वो किया. पहले किसानों का कर्ज माफी का वादा किया था. सरकार बनते ही कर्ज माफ किया.धान का समर्थन मूल्य जितना कहा था, आज उससे ज्यादा हो गया. आदिवासी भाईयों के लिए तेंदूपत्ता प्रति बोरा 4 से 6 हजार बढ़ाया है. 4 हजार रुपए हर साल आदिवासियों को मिलेगा.''
गरीबों का ध्यान रख रही है कांग्रेस : राहुल गांधी ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ के किसान खुद कह रहे हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था लेकिन अब वो गाड़ी खरीद रहे हैं. किसानों का खेत अब कभी नहीं बिकेगा. छत्तीसगढ़ में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी. बीजेपी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, उद्योगों का प्राइवेटाइजेशन कर रही है. वहीं कांग्रेस सरकार गरीबों का पूरा ध्यान रख रही है.''
-
LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, बेमेतरा #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/qwcjEEdake
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, बेमेतरा #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/qwcjEEdake
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, बेमेतरा #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/qwcjEEdake
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023
दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो जातीय जनगणना : राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना पर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि ''जिस दिन जाति जनगणना की बात शुरू की गई है, उस दिन से नरेंद्र मोदी ने नया भाषण देना शुरू कर दिया है. मोदी अब ओबीसी, ओबीसी करते हैं. वो यह भी कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं. हम कर्जा माफ करते हैं तो 50 फीसदी ओबीसी को जाता है. योजना लाते हैं 50 फीसदी ओबीसी को फायदा होता है.लेकिन मोदी 11 हजार करोड़ रुपए कर्जा माफी अपने मित्रों का करते हैं. उसमें से एक रुपया भी ओबीसी को नहीं जाता. ये फर्क है कांग्रेस और उनमें. दिल्ली में सरकार बनेगी तो पहला काम जातीय जनगणना की फाइल पर साइन होगा.''
''जब जाति जनगणना की बात आती है तो मोदी गरीब की बात करते हैं. जब चुनाव आता है तो मोदी ओबीसी, ओबीसी कह रहे हैं.जब किसी को हक देने का समय आता है तो कहते हैं ओबीसी है ही नहीं.ओबीसी है और हम पता लगाएंगे कि कितने हैं. जितने हैं उतनी भागीदारी मिलेगी.कर्जा माफ होगा तो किसानों का होगा,जिस दिन देश के ओबीसी को अपनी संख्या मालूम पड़ गई तो देश में क्रांति आ जाएगी.आजादी के बाद पहला ऐतिहासिक फैसला होगा'' -राहुल गांधी, कांग्रेस नेता.
जातीय जनगणना से देश में आएगी क्रांति : राहुल गांधी ने कहा कि ''जिस दिन देश में जातिगत आरक्षण लागू हो जाएगा, उस दिन देश में क्रांति आएगी. कांग्रेस पार्टी ये करेगी.देश में जातिगत आरक्षण लागू करेगी. लेकिन नरेंद्र मोदी के पीछे अडाणी की शक्ति है.इसलिए उनका चेहरा 24 घंटे टीवी पर आता है. नरेंद्र मोदी का चेहरा इसलिए टीवी पर दिखता है क्योंकि नरेंद्र मोदी की गारंटी अडाणी की गारंटी है. अडाणी की गारंटी में गरीब का चेहरा नहीं दिखता, आपका चेहरा नहीं दिखता है.''
मोदी की गारंटी मतलब अडाणी की गारंटी : राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ''मोदी की गारंटी का मतलब अदाणी की गारंटी है. जो भी खदान अदाणी को चाहिए, मोदी की गारंटी है कि वो अदाणी को दे देंगे. जहां भी बीजेपी की सरकार बनती है, वहां मोदी, अदाणी की गारंटी देकर चले जाते हैं.इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए ताकि अदाणी की गारंटी को मौका ना मिले.''