ETV Bharat / bharat

ओडिशा में मॉब लिंचिंग, मोबाइल लूटने की कोशिश में गई दो युवाओं की जान - पीट पीटकर हत्या कर दी गई

ओडिशा के बरगढ़ जिले में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इन दो युवकों पर कथित तौर पर मोबाइल फोन और पैसे लूटने का आरोप था. Lootera beaten to death, Looters beaten to death by mob, Bargarh Murder, Bargarh crime news

Looters beaten to death by mob
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 1:28 PM IST

बरगढ़ : ओडिशा के बरगढ़ जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं, अन्य एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बरगढ़ जिले के साहूटिकरा गांव में कथित तौर पर मोबाइल फोन लूटने की कोशिश करने पर भीड़ ने दो युवाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये घटना तब घटी, जब कॉलेज के छात्र घर लौट रहे थे और रास्ते में चार युवकों ने उनसे कथित तौर पर मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की.

पुलिस ने बताया कि तीसरे युवक पर भी भीड़ ने हमला किया, उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब कॉलेज के छात्रों ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया तो ग्रामीणों ने चार युवाओं को पकड़ लिया. अधिकारी, जो अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहते थे, ने कहा कि जबकि एक युवा भागने में सफल रहा, बाकी तीन को भीड़ ने बेरहमी से पीटा. उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया. तीसरा अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.

मौके पर ही मरने वाले युवक की पहचान पंडीरीपाथर गांव के बिजय बाग के रूप में की गई. जबकि दूसरे युवक का नाम संबलपुर के बिकू जाल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लुटेरों को गंभीर हालत में बचाकर बरगढ़ पुराना अस्पताल पहुंचाया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां बारगढ़ जिले में लंबे समय से चोरी और डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले 18 नवंबर को धांगेर में देर रात लोगों ने एक चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी. फिर उसे स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें

बरगढ़ : ओडिशा के बरगढ़ जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं, अन्य एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को बरगढ़ जिले के साहूटिकरा गांव में कथित तौर पर मोबाइल फोन लूटने की कोशिश करने पर भीड़ ने दो युवाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये घटना तब घटी, जब कॉलेज के छात्र घर लौट रहे थे और रास्ते में चार युवकों ने उनसे कथित तौर पर मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की.

पुलिस ने बताया कि तीसरे युवक पर भी भीड़ ने हमला किया, उसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब कॉलेज के छात्रों ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया तो ग्रामीणों ने चार युवाओं को पकड़ लिया. अधिकारी, जो अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहते थे, ने कहा कि जबकि एक युवा भागने में सफल रहा, बाकी तीन को भीड़ ने बेरहमी से पीटा. उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया. तीसरा अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.

मौके पर ही मरने वाले युवक की पहचान पंडीरीपाथर गांव के बिजय बाग के रूप में की गई. जबकि दूसरे युवक का नाम संबलपुर के बिकू जाल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लुटेरों को गंभीर हालत में बचाकर बरगढ़ पुराना अस्पताल पहुंचाया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां बारगढ़ जिले में लंबे समय से चोरी और डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले 18 नवंबर को धांगेर में देर रात लोगों ने एक चोर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी. फिर उसे स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.